Uttarkashi

From Jatland Wiki
(Redirected from Uttara Kashi)
Map of Uttarkashi district
Partial map of Uttarakhand

Uttarkashi (उत्तरकाशी) is a town and district in Uttarakhand.

Variants

  • Uttara Kashi (उत्तरकाशी) (गढ़वाल, उ.प्र.) (AS, p.90)

Location

Uttarkashi is situated on the banks of river Bhagirathi at an altitude of 1352 m above sea level. Uttarkashi is home to a number of ashrams and temples and also to the Nehru Institute of Mountaineering. The name of the town reflects its similarity to and location (as north of) the city of Kashi (Varanasi). Similar to Varanasi, town of Uttarkashi is situated on the Ganges, lies next to a hill named Varunavat, on confluence of two rivers Varuna and Asi, has a ghat called Manikarnika Ghat and has a temple dedicated to Shiva (Kashi Vishwanath Temple) in the center of the town.

Bhaironghati is a small settlement at the juncture of the Jadh Ganga and Bhagirathi Rivers in the mountains of northern India. Set between the river banks, there is a rock called Jadh Ganga Gorge. This rock is located beneath a girder bridge of National Highway 108 (NH 108).

Origin of name

The term Uttarkashi, a composite of Uttara and Kashi, literally means the North Kashi where Kashi refers toVaranasi. Both Uttarkashi and Varanasi are highly significant Hindu pilgrimage sites on the sacred Ganges. Both Kashi and Uttarkashi have important Shiva temples called Kashi Vishwanath temple.

Administrative Division

It has six Tehsils/blocks:

List of villages in Uttarkashi district

Agora, Athali, Bagiyalgaon, Bagori, Bandrani, Barsu, Basunga, Bayana, Bhailura, Bhangeli, Bhankoli, Bhatwari,

List Of Villages in Chinyalisaur:

Adni, Anol, Badhangaon, Badimani, Badli, Badsi, Bagee, Bagori, Baldogi, Bamanati, Banadi, Bangaon, Bankot, Barethi, Bharkot, Bhuyara, Chamiyari, Chhaijula, Chhotimani, Chiloth, Chinyalisaur, Dharasu, [Dharkot]], Gadoli, Gamri, Garath , Garhwalgad, Indra, Jagadgaon, Jaspur, Jestwari, Jibya, Jogat Bichla, Jogat Malla , Jogat Talla, Jonkhani, Kainthogi, Kamda, Kansi, Katkhan, Kawagaddi, Khadada, Khalsi, Khand, Kodafedi, Kot, Kumrada, Kuthaldi, Kyari Daski, Kyari Dichli, Malli, Margaon, Mathali, Mathauli, Morgi, Murogi, Nagni Bari, Neri, Pujargaon (gamari), Pujargaon(dashgi), Ramoli, Rauntal , Rikhangaon, Sarp, Sira, Soori, Srikot, Tandol, Tarakot , Thati Gamri(dichli), Tipri (Bisht), Tipri (dashgi), Tulyara, Udkhola,

Villages in Dunda Block:

Arakot, Bari, Bengal, Bhankwad, Bhitri , Bhutanu, Bingsari, Chinwa , Dagoli, Damti Thunara, Dangangaon , Devjani, Devra, Dhara, Dhatmeer, Dobhalgaon, Doni, Duchanu, Fitari, Gangar, Gokul, Hadwari, Haltadi, Jakhol, Jhotadi, Kalap , Kalich, Kasla, Khanna, Khanyasani, Kharsadi, Khedmi, Kiranu, Kotgaon, Kukreda, Kunara, Liwari, Mainjni, Makudi, Masari, Mautar, Mori, Mounda, Naitwar, Nanai, Nuranu, Odata, Osla, Painsar, Pav Talla, Pawani, Pokhri, Pujeli, Regcha , Salra , Saransh, Satta , Satudi, Saur, Sewa, Sidri, Sirga, Thali,


List Of Villages in Naugaon:

Bachangaon, Bagasu, Bajladi, Bakhreti, Banas, Barkot(paulgaon), Basrali, Beef , Bhankoli, Bhansadi, Bhatiya, Bhaunti, Bingsi, Byali, Chaptadi, Chhamrota, Chopra, Dakhyatgaon, Dandagaon, Dandalgaon, Dangurgaon, Darogi, Darsaun, Deval, Dharali, Dhari (mulan), Dhari (palli), Dhuik , Diyadi, Durbil, Eedak , Fari , Gadoli , Gair Banal, Gair Mugarsanti, Gangtadi, Garh Khatal, Gatu, Godin, Gona, Guladi, Halna, Himrol, Jandanu, Jarda, Jugadgaon, Kalogi, Kanda, Kandaoo, Kandari, Kandi, Kanseru, Kaphnaul, Kewalgaon, Khamundi Malli, Khaneda, Khansi, Kharsali, Khirmu, Kimmi, Kisala, Koti (banal), Koti (thakral), Kotiyalgaon, Kotla, Krishna, Kud, Kunsala, Kunwan, Kupda, Kursil, Kuthar, Kuthnaur, Kwadi, Lodan, Manjiyali, Masalgaon, Massu, Matiyali, Molda, Mungra, Muradi, Nagangaon, Nandgaon, Naryunka, Naugaon, Naugaon(godar), Nisni, Odgaon, Palar, Paletha, Pali, Phooldhar , Pindki, Pounti, Rana, Rikhaun, Sarnol, Sidak, Singuni, Sunaldi, Sunara, Syalab, Syalna, Thali, Than, Thanki, Tinya, Tunalka, Upradi, Vajri, Vigradi, Wadiya,


List Of Villages in Purola:

Chandeli, Chaptadi, Devdhung, Dhakada, Ghewra, Gundiyatgaon, Hudoli, Kandiyalgaon, Kantadi, Karada , Khablisera, Khadkyasem, Khaladi, Kimdar, Korna, Koti, Kumola, Kurda, Mahargaon, Mairana, Math , Nagjhala, Nauri, Netri, Panigaon, Pora, Pounti, Pujeli, Purola, Rama, Sankhal, Sar, Shrikot, Sukdala, Sunali, Sweel, Syaluka, Thadhung, Veshti Palli, Vinai,

History

The name of the town reflects its similarity to and location (as north of) the city of Kashi (Varanasi). Similar to Varanasi, town of Uttarkashi is situated on the Ganges, lies next to a hill named Varun Parvat, on confluence of two rivers Varuna and Asi, has a ghat called Manikarnika Ghat and has a temple dedicated to Shiva (Kashi Vishwanath Temple) in the center of the town. Uttarkashi town is also called as Shivnagri.

There are many small and big rivers in Uttarkashi district. The Yamuna and the Ganges (Bhagirathi) are biggest and holiest among them, their origin is Yamunotri and Gangotri (Gomukh) respectively. Asi Ganga and Jat Ganga are some of the tributaries of the Ganges.

Rig Vedic period:

The area now made up by Uttarkashi district has been known since the times of the Rig Vedic period. The Aitareya Brahmana mentions it as the land where the Devas performed ritual sacrifices, and the Kaushitaki Brahmana mentions this area was where Vedic Sanskrit had changed the least.

Mahabharata period:

Sabha Parva, Mahabharata/Book II Chapter 48 describes Kings who presented tributes to Yudhishthira. Mahabharata (II.48.2-3)[1] mentions that they that dwell by the side of the river Sailoda flowing between the mountains of Meru and Mandara and enjoy the delicious shade of topes of the Kichaka Venu (bamboo) viz., the Khashas, Ekashanas, the Jyohas, the Pradaras, the Dirghavenavas, the Pashupashas, the Kunindas, the Tanganas, and the Paratanganas.....Gifts included heaps of gold measured in dronas (jars), Chamaras (long brushes), honey extracted from the flowers growing on the Himavat as also from the Mishali champaka and garlands of flowers brought from the region of the Northern Kurus.

Vana Parva, Mahabharata/Book III Chapter 48 describes Rajasuya sacrifice of Yudhisthira attended by the chiefs of many islands and countries. Mahabharata (III.48.20-21)[2] mentions ....the kings of the Pahlavas and the Daradas and the various tribes of the Kiratas and Yavanas and Shakas and the Harahunas and Chinas and Tukharas and the Saindhavas and the Jagudas and the Ramathas and the Mundas and the inhabitants of the kingdom of women and the Tanganas.

Ptolemy mentions the Tanganas as the Taganoi and says they lived on the eastern side of the Ganges, while he says the Kulindrine (Kunindas) lived above the sources of the Beas, Sutlej, Yamuna and Ganga, and the Kiratas on the northern slops of the Himalayas.

According to legend, Parashurama killed his mother Renuka at Nakuri, 10 km from Uttarkashi town. Also, it is said the Pandavas, after leaving their kingdom to Parikshit, halted at Patangini before continuing to Swargarohini, where they died.[3]

Medieval era

Historically, the region might have been a part of the Mauryan empire, but this is unknown. It is presumed to have been a part of the Kushan empire, which extended through the western and central Himalayas as far as Tibet.

In the 1st century CE, Rajapala of Badrinath established a kingdom that may have extended to Uttarkashi. A 5th century CE inscription in the Uttarkashi Vishwanath temple mentions a prince called Ganeshwara whose son had commissioned the inscription to honour himself and his father. The city of Uttarkashi is mentioned as Brahmapura by Xuanzang, who notes it was ruled by queens.

In the 7th century, a branch of the Katyuris pushed out the descendants of Rajapala of Badrinath to the position of feudatories and established an empire covering what is now Kumaon and Garhwal. The last descendant of Rajapala was Bhanupratapa, the pre-eminent chief among the 52 rulers called garhpals (fort holders, from where Garhwal derives its name). Bhanupratapa had two daughters, one of whom he married to a Paramara prince from Malwa, Kanak Pal, who was on pilgrimage. Kanak Pal was made his heir, and ascended the throne in 888 CE. Kanakpal and his descendants began establishing their hegemony over the other petty chiefs, some of whom had headquarters in Uttarkashi, as the power of their Katyuri overlords declined.[4]

Up to the first half of the 11th century, nothing is known about the first 10 rulers of the Garhwal kingdom. They were probably feudatories of the Katyuris who ruled over parts of Uttarkashi. By the time of the end of the 11th century, when the Katyuri hegemony collapsed, the family of Kanakpal were regarded as the most pre-eminent of the 52 traditional garhpals. Near the end of the 12th century, Ashoka Challa of the Khasa kingdom (now in western Nepal) conquered Garhwal as far as Uttarkashi, evidenced by an inscription in the Barahat (Uttarkashi) Vishwanath temple. However the Garhwal rajas soon regained their position, and again the last king of the line had only a daughter. Another Paramara prince from Malwa there on pilgrimage, Kadilpal, was made his heir and married his daughter, although it is unknown whether this story is merely apocryphal.[5]

His descendant, Ajapal, lived during 1358-70 and was attacked by the raja of Champawat, but defeated him. Ajapal also seemingly created an alliance of the many chieftains of Garhwal and overthrew the raja of Chandpur. His descendant Rajapal led an unsuccessful expedition against Tibet that probably passed through modern Uttarkashi district. The Garhwal rajas, although friendly with the Delhi sultanate in the plains, were never subordinate to them. Rajapal's descendant Man Shah led raids north into Tibet and south into the plains in the mid 16th century. His descendants defended against the rising power of the Kumaon kingdom, which was encroaching on Garhwal's eastern boundaries, but Uttarkashi was not affected. Mahipati Shah was the first Garhwal Raja to fully control the entirety of Kumaon, including all of Uttarkashi, from his capital at Srinagar in around 1580.[6]

The Garhwal Rajas, although not directly controlled by the Mughals, still had to pay tribute. The historian Firishta records Garhwal (modern scholars believe he confused it with Kumaon) was a wealthy and powerful mountain kingdom that produced significant amounts of copper and gold, both metals mined from ancient times in Uttarkashi district. In 1635, a famine struck Garhwal and the year after, a Mughal force invaded the region. However the raja soon starved out the Mughals and forced them to retreat, while another Mughal expedition in 1654 aided by the raja of Kumaon failed also. After Dara Shukoh's defeat in 1658, his son Sulaiman took refuge for a year with the Garhwal raja Prithvi Shah. However threat of invasion from Aurangzeb and the Kumaon rajas, as well as pressure from many in his court forced Shah to give up Sulaiman to Aurangzeb. Uttarkashi remained relatively uninfluenced by the subsequent border wars between Kumaon and Garhwal.[7]

Garhwal and Kumaon fought against the Rohillas in 1745, but were defeated and Garhwal was forced to pay 3 lakhs as tribute. After this, Garhwal was devastated by a Rohilla invasion in 1757.[8]

उत्तरकाशी

उत्तरकाशी (गढ़वाल, उ.प्र.) (AS, p.90) - धरासू से 18 मील दूर गंगोत्री के मार्ग पर स्थित प्राचीन तीर्थ. विश्वनाथ के मंदिर के कारण ही इसका नाम उत्तरकाशी हुआ है.[9]

उत्तरकाशी परिचय

उत्तरकाशी भारत के उत्तराखण्ड राज्य के गढ़वाल का एक जिला है। इस जिले का मुख्यालय उत्तरकाशी कस्बा है। उत्तरकाशी जिला हिमालय रेंज की ऊँचाई पर बसा हुआ है और इस जिले में गंगा और यमुना दोनों नदियों का उद्गम है| यहाँ पर हज़ारों हिन्दू तीर्थयात्री प्रति वर्ष पधारते हैं। उत्तरकाशी कस्बा, गंगोत्री जाने के मुख्य मार्ग में पड़ता है। यहाँ पर बहुत से मंदिर हैं और यह एक प्रमुख हिन्दू तीर्थयात्रा केन्द्र माना जाता है। जिले के उत्तर और उत्तरपश्चिम में हिमाचल प्रदेश राज्य, उत्तरपूर्व में तिब्बत, पूर्व में चमोली जिला, दक्षिणपूर्व में रूद्रप्रयाग जिला, दक्षिण में टिहरी गढ़वाल जिला और दक्षिणपश्चिम में देहरादून जिला पड़ते हैं।

उत्तरकाशी जिले का मुख्यालय उत्तरकाशी नामक एक प्राचीन स्थान है जिसका नाम समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है। जैसा कि नाम से पता चलता है कि 'उत्तर का काशी' लगभग समान है, जैसा कि वाराणसी का काशी है। वाराणसी और उत्तर का काशी दोनों गंगा (भागीरथी) नदी के तट पर स्थित हैं। वरुण और असी भी नदियों के नाम हैं। उत्तरकाशी में सबसे पवित्र घाटों में से एक है, मणिकर्णिका तो वाराणसी में एक ही नाम से है। दोनों विश्वनाथ को समर्पित मंदिर हैं।

उत्तरकाशी जिले के इलाके प्राचीन काल में पहाड़ी जनजातियों द्वारा बसाये हुये हैं। पहाड़ी जनजातियों जैसे खस, एकाशन, ज्यॊहा, परदर, दीर्घवेनव, पशुपाश, कुणिन्द, तङ्गण, परतङ्गण, पह्लव, दरद, किरात, यवन, शक, हारहूण, चीन तुखार, सैन्धव, जागुड, रमठ, मुण्ड, स्त्रीराज्य, उत्तरकुरु आदि का उल्लेख महाभारत सभापर्व (II.48.2-3) और महाभारत वनपर्व (III.48.20-21) में मिलता हैं। ये युधिष्ठिर के राजसूय यज्ञ में पधारे थे और उनके लिए भेंट लाये थे। ये शैलोदा नदी (AS, p.911) के किनारे रहने वाले थे। शैलोदा नदी (AS, p.911) का उल्लेख वाल्मीकि रामायण में उत्तरकुरू के संबंध में है- 'तं तु देशमतिक्रम्य शैलोदानाम निम्नगा, उभयोस्तीरयोस्तस्याः कीचका नाम वेणवः।' (किष्किन्धाकाण्ड 43,37)। शैलोदा नदी मेरु और मंदराचल पर्वतों के मध्य में स्थित कही गई है और उसके दोनों तटों पर 'कीचक' नाम के बांसों के वन बताए गये हैं। वाल्मीकि ने भी इसके तट पर कीचक वृक्षों का वर्णन किया है। 'कीचक' चीनी भाषा का शब्द कहा जाता है। इस नदी के तट पर खश, प्रघस, कुलिंद, तंगण, परतंगण आदि लोगों का निवास बताया जाता है। वासुदेव शरण अग्रवाल ने शैलोदा नदी का अभिज्ञान वर्तमान खोतन नदी से किया है। इस नदी के तट पर आज भी 'यशब' या 'अश्मसार' की खानें हैं, जिसे शायद प्राचीन काल में सुवर्ण कहा जाता था। खोतन नदी पश्चिमी चीन तथा रूस की सीमा के निकट बहती है।

शिव की नगरी उत्तरकाशी

उत्तरकाशी धरासू से 18 मील दूर गंगोत्री के मार्ग पर स्थित प्राचीन तीर्थ है। विश्वनाथ के मंदिर के कारण ही इसका नाम उत्तर-काशी हुआ है। उत्तराखंड के सुरम्य व मनोरम स्थल उत्तरकाशी को देवाधिदेव भगवान शंकर का निवास माना जाता है और यह कहा जाता है कि उन्होंने इस स्थान पर गोपी का रूप धारण करके तप किया था। जिस जगह उन्होंने तपस्या की, वह स्थान आज भी 'गोपेश्वर महादेव' के नाम से प्रसिद्ध है। उत्तरकाशी ऋषिकेश से 155 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह शहर भागीरथी नदी के तट पर बसा हुआ है। उत्तरकाशी धार्मिक दृष्‍टि से भी महत्‍वपूर्ण शहर है। यहाँ भगवान विश्‍वनाथ का प्रसिद्ध मंदिर है। यह शहर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। यहाँ एक तरफ जहाँ पहाड़ों के बीच बहती नदियाँ दिखती हैं वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों पर घने जंगल भी दिखते हैं। यहाँ आप पहाड़ों पर चढ़ाई का लुफ्त भी उठा सकते हैं। उत्तरकाशी को प्राचीन समय में विश्वनाथ की नगरी कहा जाता था। कालांतर में इसे उत्तरकाशी कहा जाने लगा। केदारखंड और पुराणों में उत्तरकाशी के लिए बाडाहाट शब्द का प्रयोग किया गया है। केदारखंड में ही बाडाहाट में विश्वनाथ मंदिर का उल्लेख मिलता है। पुराणों में इसे 'सौम्य काशी' भी कहा गया है। हिमालय की सुरम्य घाटी में उत्तरकाशी समुद्र तल से एक हज़ार छह सौ इक्कीस फुट की ऊँचाई पर गंगोत्री मार्ग पर गंगा-भागीरथी के दाएं तट पर स्थित है तथा पूर्व और दक्षिण की ओर नदी से घिरा है। इसके उत्तर में अस्सी गंगा और पश्चिम में वरणा नदी है। वरणा और अस्सी के मध्य का क्षेत्र 'वाराणसी' के नाम से प्रसिद्ध है। इसे 'पंचकाशी' भी कहा जाता है। यह वरुणावर्त पर्वत की घाटी में स्थित है तथा इसके पूर्व में केदारघाट और दक्षिण में मणिकर्णिका घाट हैं।

स्रोत: उत्तरकाशी- भारतकोश

उत्तरकाशी पर्यटन

राजगढ़ी: उत्तरकाशी जनपद के रवाईं परगने का तहसील मुख्यालय है। यह गढ़ी किसी गढ़पति की नहीं थी। सीधे राजा गढ़वाल के पश्चिमी क्षेत्र की देखरेख करने वाला बड़ा अहलकार रहता था। यमुना नदी किनारे के बनालठकराल पटट्टी के मध्य में राजगढ़ी एक ढालदार पहाड़ी है जो निकटवर्ती गांवों का गौचर भी है। राजगढ़ी से संपूर्ण यमुना घाटी पर नजर पड़ती है। नंदगांव के पास से यमुना के किनारे बढिय़ा सिंचित खेती है, यहीं से यमुना को पार राजगढ़ी पहुंचा जाता है, इस जगह का नाम राजतर है। राजगढ़ी के एक तरफ ठकराला पट्टी के फरीकोटि गंगताड़ी है। दूसरी तरफ डरव्याड़ गांव धराली मिंयाली गांव हैं। डरव्याड़ गांव में जियारा जाति के राजवंशीय राजपूत रहते हैं। बनाल व राम सराई तक में इस जियारा जाति के लोग रहते हैं। कंडियाल गांव में एक लाखीराम वडियारी जियारा था, उसकी कई गांवों में खेती थी। उसकी सात पत्नियों को लेखक ने स्वयं देखी हैं। वक्त पडऩे पर वह राजा को भी कर्ज देता था। टिहरी रियासत में लार्ज लैण्ड होल्डिंग टैक्स देने वाला काश्तकार था। राजगढ़ी खुली रमणीक जगह है। यहां पर सुदर्शन शाह के समय का बना भवन है। यह भवन रवाईं की शैली का है, जिस पर देवदार के साबुत पेड़ लगे हैं। एक बड़ा फाटक भी है। सन् 1960 के बाद इस भवन पर तहसील कार्यालय खुल गया था।

राजगढ़ी का इतिहास

राजगढ़ी के ठीक सामने यमुना नदी के बाईं तरफ नंदगांव हैं। यह एक बड़ा राजस्व ग्राम है। इस गांव का गोविंद सिंह बिष्ट रवाईं का फौजदार था। इसी बिष्ट फौजदार ने सन् 1815 में गोरखों को सिगरोली की संधि के अनुरूप यहां से सुरक्षित टनकपुर के रास्ते नेपाल भिजवाया था। डोडड़ा क्वार में आराकोट की व्यवस्था यहीं फौजदार गोविंद सिंह देखता था। नन्य गांव के बिष्ट परिवार के लोग वरसाली से आए हैं। 30 मई 1930 को राजगढ़ी से 5 मील की दूरी तिलाड़ी ऐतिहासिक तिलाड़ी कांड हुआ था। जिसमें निर्दोष जनता पर रियासत के दीवान द्वारा गोली चलाई गई थी। राजगढ़ी से यमुना घाटी का हरा-भरा क्षेत्र दिखाई देता है। सन् 1960 में उत्तरकाशी ज़िला बनने पर राजगढ़ी को कोट तहसील मुख्यालय बन गया था। वैसे राजगढ़ी गढ़वाल के 52 गढ़ों की तरह एक गढ़पति की नहीं थी, लेकिन गढ़ों में शुमार है। राजगढ़ी के चारों तरफ कभी हरे देवदार के जंगल थे। राजगढ़ी से मियांली, जरवाली, जखाली, घौंसाली तक अभी भी देवदार के जंगल हैं। राजगढ़ी के पास फरीका का एक मकान भवन स्थापत्य कला के कारण भूपाल में शिफ्ट किया गया है।

पावर घाटी का रांई गढ़: गढ़वाल की अंतिम पश्चिमी सीमा का यह गढ़ देहरादून ज़िले के त्यूणी-शिमला मार्ग पर जुब्बल हाटकोटी देवी मंदिर के पास है। इस गढ़ का गढ़पति राणा वंश का था। इस वंश के हाटकोटी के आस-पास ढाढी व आराकोट में रहते हैं। पश्चिमी तरफ से आने वाले आक्रांताओं का सबसे पहले इसी गढ़ से पाला पड़ा था। इसलिए इसी रांई गढ़ के नाम से संपूर्ण टौंस घाटी व यमुना घाटी का नाम रवांई पड़ा। इसी गढ़ से गढ़वाल में प्रवेश होते थे। पहले जुब्बल तक गढ़वाल राज्य का हिस्सा था, बाद में राजा गढ़वाल ने इसे जुब्बल नरेश को ही दे दिया था। त्यूणी से जुब्बल के बीच आराकोट स्नैल नीराकोट का नदी के दायीं तरफ का हिस्सा उत्तरकाशी जनपद की पुरोला तहसील में आता है। आराकोट से शिमला तक सीधे सड़क परिवहन की सुविधा है। हाटकोटी में अष्ट भुजा देवी की 8 फुट ऊंची भव्य मूर्ति है। मंदिर के पास अन्य कई मंदिर व होटल हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार ने इसे अच्छा विकसित पर्यटन स्थल बना दिया है। रांई गढ़ रमणीक जगह पर पावर नदी के किनारे है। अब यह हिमाचल प्रदेश के महासू ज़िले में है। एटकिशन ने आराकोट इज द गिलगिट ऑफ काश्मीर के बारे में लिखा है। सांकरी गढ़ उत्तरकाशी जनपद के मोरी विकासखण्ड के अंतर्गत मोरी से 20 किमी. की दूरी पर हरकीदून के रास्ते में 4000 फीट की ऊंचाई पर है। जिसके दो तरफ घुय्यां घाटी की अभेद्य चट्टान है, दो तरफ से खुला है। गढ़ में मकानों के कुछ खंडहर अभी भी मौजूद हैं। राणा वंश का गढ़ था। गढ़ के राणा जाति के लोगों ने अब गांव में मकान बना दिए हैं। ये राणा वोगल, फाफर, चीणा, मारछा, जौ की खेती व भेड़ पालन का काम करते हैं। सांकरी गढ़ के एक तरफ घुय्यां घाटी से पंचगाई पट्टी के सिर्गा, जखोल, लिवाड़ी, फिताड़ी, रेकचा,पांवधरा, राला, कासला, सौणी, सतूड़ी आदि गांव हैं। गढ़ के एक तरफ सौड़ व दूसरी तरफ कोट गांव हैं। इस राणा वंश के सांकरी गढ़ का 52 गढ़ों में स्थान है। जिसका इतिहास की कुछ पुस्तकों में है। इस गढ़ से 25 किमी. सौंदर्यस्थली हरकीदून है। गढ़ के सामने ऐतिहासिक कलाप की गुफा है। कोट गांव के पास लव-कुश कुण्ड है। इस गढ़ के वंशज चंरवा राणा की असहाय सामाजिक उपेक्षा की स्थिति पर इस लेखक ने एक कहानी चंरवा लिखी थी, जो सन् 1988 के आस-पास कई पत्रिकाओं में छपी थी। इस वंश का नागद राणा कुछ वर्ष पूर्व तक उत्तरकाशी जनपद के पशुपालन विभाग में सेवारत था। इस गढ़ के क्षेत्र में महाभारतकालीन योद्धा के मंदिर हैं। पद्मश्री डॉ. डीडी शर्मा ने सन् 1972 में यहां का भ्रमण कर धर्मयुग पत्रिका में यहां के सामाजिक जीवन पर लिखा था।

विश्व नाथ मंदिर उत्तरकाशी : प्राचीन विश्वननाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। उत्तरकाशी को प्राचीन समय में विश्वनाथ की नगरी कहा जाता था। कालांतर में इसे उत्तरकाशी कहा जाने लगा। केदारखंड और पुराणों में उत्तरकाशी के लिए 'बाडाहाट' शब्द का प्रयोग किया गया है। केदारखंड में ही बाडाहाट में विश्वनाथ मंदिर का उल्लेख मिलता है। पुराणों में इसे 'सौम्य काशी' भी कहा गया है। पौराणिक कथाओं के अनुसार उत्तरकाशी में ही राजा भागीरथ ने तपस्या की थी और उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्मा जी ने उन्हें वरदान दिया था कि भगवान शिव धरती पर आ रही गंगा को धारण कर लेंगे। तब से यह नगरी विश्वनाथ की नगरी कही जाने लगी और कालांतर में इसे उत्तरकाशी कहा जाने लगा। यह मंदिर उत्तरकाशी के बस स्टैकण्डइ से 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। कहा जाता है कि इस मंदिर की स्थालपना परशुराम जी द्वारा की गई थी तथा महारानी कांति ने 1857 ई.में इस मंदिर की मरम्म0त करवाई। महारानी कांति सुदर्शन शाह की पत्नीत थीं। इस मंदिर में एक शिवलिंग स्थाीपित है।

गंगनी: उत्तरकाशी के मनीरी से गंगोत्री जाने के रास्तेथ पर स्थित है। गंगनी एक गर्म पानी का झरना है। गंगनी सल्फर घुलित गरम पानी का श्रोत है जिसमें स्नान करने पर लोग स्वयं के तरोताजा महसूस करते हैं।

नचिकेता ताल उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के इस ताल के चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है। ताल के तट पर एक छोटा सा मंदिर भी है। यह उत्तरकाशी से 32 किमी दूर स्थित है। यह भी बहुत रमणीक स्थान है। कहा जाता है कि नचिकेता जो संत उदाक के पुत्र थे उन्होंयने ही इस ताल का निर्माण किया था। इसी कारण इस ताल का नाम नचिकेता ताल पड़ा। इस ताल के पास ठहरने और खाने की कोई सुविधा नहीं है।

गोमुख: हिमनदी ही भागीरथी (गंगा) नदी के जल का स्रोत है। उत्तरकाशी में यह हिंदुओं के लिए बहुत ही पवित्र स्थालन है। यहाँ आने वाले प्रत्येहक यात्री को जरुर स्नालन करना चाहिए है। गोमुख गंगोत्री से 18 किलोमीटर की दूरी पर है। गोमुख से 14 किलोमीटर दूर भोजबासा में एक पर्यटक बंगला है जहाँ पर्यटकों के ठहरने और भोजन की व्यीवस्थाू होती है।

नेहरु पर्वतारोही संस्थाीन उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में एक संस्था है जिसका नाम है नेहरु पर्वतारोही संस्थान। इस संस्थाोन की स्थाथपना 1965 ई.में हुई। इस संस्थाोन में पर्वतारोहण सिखाया जाता है। यहाँ एक हिमालयन संग्रहालय भी है। इस संग्रहालय में पर्वतारोहण से संबंधित पुस्ततकें, फिल्म तथा स्ला इडस रखे हुए हैं। यहाँ एक दुकान भी हैं। इसमें पर्वतारोहण से संबंधित सामान मिलता हैं।

कलियुग की काशीः उत्तरकाशी

स्रोत: गोविन्द बल्लभ पंत ‘राजू’, नैनीताल समाचार, 1 जुलाई 1980

यों तो समूचा उत्तराखंड ही अपनी प्राकृतिक छटाओं रमणीक/रहस्यमय स्थलों के लिए काफी प्रसिद्ध है, परन्तु जनपद उत्तराकाशी कई कारणों से कुछ विशेष ही महत्त्व रखता है। हिमालय के वक्ष में स्थित यह सीमांत जनपद उत्तर में हिमाचल प्रदेश, दक्षिण में टिहरी, पश्चिम में देहरादून जनपद के जौनसार भाबर व पूर्व में चमोली तथा उत्तर-पूर्व में विशाल हिमालय एवं तिब्बत से घिरा हुआ है। रमणीक दृश्यावलियाँ, वनों से आच्छादित पहाड़ियाँ, नदियों का कल-कल निनाद, विशालकाय बुग्याल, फूलों की घाटियाँ, नीरव, शांत सुन्दर झीलें, मनमोहक हिमालय, ग्लेश्यिर एवं हिमशिखर, धर्म एतिहासिकता/कलात्मकता के लिए प्रसिद्ध अनेकों मन्दिर आदि जैसे इस जनपद की अपनी विशेषतायें हैं। हिन्दुस्तान के बहुत बड़े हिस्से को जल प्रदान करने वाली, पतित पावनी ‘गंगा यमुना’ का इसी जनपद से उद्गम होता है।

स्कन्द-पुराण में उल्लिखित ‘कलियुग की काशी’ अर्थात ‘उत्तरकाशी नगर’ इस जनपद का मुख्यालय है। जनपद का विस्तार मुख्यतया दो घाटियों में हुआ है। भागीरथी घाटी जिसके किनारे धरांसू, चिन्यालीसौड़, डुंडा, उत्तरकाशी, मनेरी, हरसिल, लंका, गंगोत्री आदि स्थान हैं तथा दूसरी तरफ यमुना - टौंस घाटी जिसमें बड़कोट, गंगनानी, हनुमानचट्टी, यमुनोत्री, नौगाँव, पुरौला, मोरी, नैटवाड़ आदि स्थान बसे हुए हैं। इन सभी स्थानों की प्राकृतिक सुन्दरता, उत्कृष्ट जलवायु, नैसर्गिक सौंदर्य पर्यटकों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करने की अद्भुत क्षमता रखता है।

ऋषिकेश से 65 किमी. चलने के बाद टिहरी नगर पहुँचा जा सकता है। इसके अतिरिक्त देवप्रयाग एवं श्रीनगर से भी बस मार्गों से टिहरी पहुँचा जा सकता है। टिहरी से टिहरी-धरासू मोटर मार्ग पर लगभग 38 किमी. चलने के बाद नगुन नामक स्थान आता है यहीं पर टिहरी जनपद की सीमा समाप्त होकर उत्तरकाशी जनपद की सीमा प्रारम्भ होती है। यहाँ से लगभग 15 किमी. दूर चलने के बाद धरांसू आता है जहाँ से यमुनोत्री एवं गंगोत्री के लिये सड़कें विभक्त हो जाती है।

यमुना घाटी में गंगनानी नामक स्थान से हिमाच्छादित शैल शिखरों की छटा सूर्यास्त के समय देखने वाले को मोहित सा कर देती है। यहाँ पर वन विभाग का विश्राम गृह भी रहने के लिए उपलब्ध है। यमुनोत्री मार्ग पर ही हनुमानचट्टी नामक एक अन्य मनोरम स्थान है जो पर्यटकों को आकर्षित करने की पर्याप्त क्षमता रखता है, इसी क्षेत्र में पुरौला भी एक सुन्दर स्थान है, गंगोत्री मार्ग पर हरसिल नामक एक अति सुन्दर स्थान है, जहाँ पर प्राकृतिक सौन्दर्य का अद्वितीय नमूना देखने को मिलता है। यहाँ पर ‘फ्रेडरिक-विल्सन’ नामक एक विदेशी का बनवाया सौ वर्षों से भी पुराना, देवदार की लकड़ी का एक बंगला है जो अब विल्सन हाउस के नाम से जाना जाता है, हरसिल के देवदार के घने वन, सेब के मनमोहक उद्यान भुलाये नहीं भूलते।

जनपद के अनेकों सेब उद्यान न सिर्फ अपनी सुन्दरता से आँखों को आकर्षित करते हैं, वरन स्वाद की दृष्टि से भी जनपद के सेब सारे भारत के सेबों में अपना विशेष स्थान रखते हैं। हरसिल, धनारी, राड़ी, फलाचा, कफनौल, मोराल्डा, धडूली, जरमौला, सेवरी व अराकोट बंगाण में 4,000 फीट से ऊँची पहाड़ियों पर अनेकों सेब उद्यान हैं। इसके अतिरिक्त भटवाड़ी से 5 किमी. ऊपर रैथल में 90 एकड़ का एक सुन्दर दर्शनीय सरकारी फलोद्यान भी स्थित है।

जनपद में वनों से आच्छादित कई सुन्दर, मनमोहक पर्वत शृंखलायें अपने आप में एक निराला ही महत्त्व रखती हैं। सुन्दरवन, नन्दनवन, तपोवन, भोजवासा, हरसिल, ड्योड़ीताल, सिरोर आदि स्थानों में चीड़, देवदार, बाँज, बुराँस, कैल, मोरू, रैई, मुरण्डों आदि के अनकों घने वन हैं। जिनमें न सिर्फ एक विचित्र सी शांति का आभास होता है, वरन बाघ, चीता, रीछ, सुअर, हिरन, खरगोश, साही आदि विभिन्न प्रकार के वन्य जन्तु भी देखने को मिलते हैं। मासूम सा कस्तूरीमृग (चोर शिकारियों द्वारा बड़ी संख्या में मार दिये जाने के बावजूद) अभी भी आसानी से दिखाई पड़ता है। हिमालय क्षेत्र होने से भाँति-भाँति के सुन्दर पक्षी हर मौसम में दिखाई देते हैं। कठफोड़ा, नीलकंठ, जंगली कबूतर, तोते, मुर्गाबियों और विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी छोटी-छोटी चिड़ियों के अतिरिक्त, यहाँ पर ककलांस व ‘मुनाल’ जैसे सुन्दर पक्षी भी देखने को मिलते हैं, मुनाल इतना अधिक सुन्दर पक्षी होता है कि लोकगीतों में उसे ‘पहाड़ का मोर’ की संज्ञा दी गई है।

टौंस, यमुना, भागीरथी की घाटियों में अनेकों अंजान, सुन्दर रमणीक स्थान विद्यमान हैं, ‘कमल गंगा’ की घाटियों में ‘रामासिराई’ और ‘कमलसिराई’ नामक दो घाटियाँ स्थित हैं, जो प्राकृतिक सुन्दरता में कश्मीर घाटी से बहुत कम नहीं हैं, साथ ही इन घाटियों की माटी भी सोना उगलती है, खाद्यान्न उत्पादन की दृष्टि से जनपद की नदी, घाटियों के विषय में इतना ही कहा जा सकता है कि उत्तरकाशी जनपद ही समस्त उत्तराखण्ड में (नैनीताल व देहरादून जनपद को छोड़कर) एक ऐसा जनपद है जो खाद्यान्न उत्पादन की दृष्टि से आत्मनिर्भर है।

असी गंगा, जाड़ गंगा, सूपिन नदी, हनुमान गंगा आदि कई अन्य छोटी-छोटी नदियाँ निरंतर अपना चाँदी सा चमकता, शीतल जल लेकर एक आनन्ददायक, लयबद्ध संगीत का रसास्वादन कराती रहती हैं। इन नदियों में भारी मात्रा में ट्राउट, औराइनस, महासेर आदि मछलियाँ भी मिलती हैं। जिनके शिकार के लिये पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है।

जनपद में गंधक के अनेकों तप्तकुंड व स्रोत हैं। यमनोत्री में खौलते जल के अनेकों कुण्ड हैं, जिनमें यात्री चावल, आलू आदि कपड़े में बाँधकर डाल देते हैं और वे उबलकर स्वयं ऊपर आ जाते हैं, गंगोत्री व गंगनानी में भी गर्म जल के कुण्ड हैं, जिनमें स्नान करना न सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से महत्त्व रखता है वरन स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है। इन कुण्डों में स्नान करके अनेकों प्रकार के चर्म रोगों से मुक्ति पाई जा सकती है।

जनपद में मीलों लम्बे अनेकों बुग्याल देखने को मिलते हैं, बुग्याल स्थानीय बोली में दूब जैसी घासों के उन लम्बे चौड़े स्थलों को कहते हैं, जिन्हें चारागाहों के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, चूँकि समुद्र सतह से लगभग 4 हजार मीटर ऊपर से वृक्ष-झाड़ियाँ आदि नहीं मिलते, इसलिए इन ऊँचे-ऊँचे स्थलों पर सिर्फ घासें ही उगती हैं, भटवाड़ी से लगभग 11 किमी, ऊपर ‘द्यारा बुग्याल’ लगभग 10,000 की ऊँचाई पर स्थित प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर एक मनोरम स्थल है। बंगाण में ‘पाजूधार’ लगभग सात हजार फीट की ऊँचाई पर सघन वनों से घिरा एक विस्तृत, मनोहर बुग्याल है, जनपद में भाँति-भाँति के फूलों से सुशोभित अनेकों गुमनाम फूल घाटियाँ भी मौजूद हैं, जहाँ मार्च-अप्रैल से अगस्त-सितम्बर तक ब्रह्मकमल, फेण कमल, लेशर, जंयाण, सौसुरिया, प्रिमुला, प्रिमरोज, एलियम फिटिलेरिया, पौपी, लिली, रैननकुलस आदि सैकड़ों किस्म के फूल खिलते रहते हैं।

सहस्त्र तालों का क्षेत्र प्रायः हिमाच्छादित रहता है, जबकि ड्योड़ीताल सघन वनों से घिरा एक मनमोहक रमणीक स्थल है। उत्तरकाशी से गंगोत्री मोटर मार्ग पर 3 किमी. दूर गंगोड़ी नामक स्थान है, जहाँ से 11 कि.मी. आगे पैदल मार्ग पर कल्डियाणी नामक स्थान है। यहाँ पर टिहरी नरेश द्वारा 1910 में स्थापित एक मत्स्य पालन केन्द्र है, यहाँ से 7 किमी. दूर अगौड़ा गाँव है, जहाँ पर वन विभाग का विश्राम गृह है। गाँव से प्रकृति को सुन्दर झरने, इठलाती बलखाती असीगंगा, घने वनों, सूर्यास्त की लालिमा आदि अनेक सुन्दर रूपों में देखा जा सकता है।जनपद के ‘पुराला विकास खण्ड’ की पंचगाई पट्टी स्थित फतेह पर्वत में मनोहारिणी ‘हर की दून’ 10-12 किमी. विस्तार में फैली हुई अनोखी फूलघाटी है, इस घाटी में हरी दूब पर असंख्य किस्मों के फूल व मूल्यवान औषधि-पादप (दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि मानो किसी चित्रकार ने बड़े यत्न से अपनी तूलिका चलाकर चित्रकारी की हो) समुद्र सतह से 11,700 फीट ऊँचाई पर स्थित हर की दून, ईश्वर की सौन्दर्यमयी अद्भुत घाटी के नाम से विख्यात है, बंदरपूँछ पर्वत की तलहटी में स्थित यह घाटी फूलों से सजी नवेली दुल्हन सी फूल घाटी है। पुरौला से जरमौला, नेटवाड़, ताकुला होते हुए यहाँ जाया जा सकता है (इस मार्ग में ‘ओसला’ अंतिम गाँव हैं, जहाँ से साढ़े तीन किमी. आगे से यह मखमली फूलघाटी शुरू हो जाती है, इसी फूलघाटी में सूपिन नदी की जलधारा अपना दुग्ध धवल जल लेकर बहती है) ‘हर की दून’ के पश्चिम में ‘पटागणी’ नामक लगभग 130 फीट ऊँचा एक झरना भी है।

पुरौला विकास खण्ड में ही उत्तरकाशी व हिमाचल प्रदेश की सीमा पर फूलों की एक अन्य घाटी, मांझी वन की फूल घाटी स्थित है। समुद्र सतह से 16,130 फीट ऊँची यह लम्बी-चौड़ी मीलों फैली, फूलों से लदी घाटी है। यहाँ चकरौता व हिमाचल प्रदेश से आया जा सकता है। इस घाटी का ब्रह्मकमल बहुत सुन्दर पुष्प होता है। जनपद के टकनौर पट्टी में नागड़ीडाक नामक विशाल मैदान फूलों से बारहों मास आच्छादित रहता है। उत्तरकाशी-गंगोत्री मोटर मार्ग पर (भटवाड़ी से आगे) सुक्खी गाँव है। इस गाँव से 5 किमी. ऊपर ‘सुक्खी’ शिखर है। इसे नागणी सौड़ कहते है। यह भी 5 किमी. लगभग लम्बा व 2 किमी. चौड़ा फूलों का मैदान है, हरी-भरी दूब पर विषकण्डार, सूरजकमल, जंगली गुलाब आदि अनेकों पुष्प किसी रत्नजटिल आभूषण के समान सुशोभित होते हैं। यहाँ पर नाग आदि के प्राचीन मन्दिर हैं। सुक्खी-धराली की फूल घाटियाँ मीलों तक फैली हैं।

भटवाड़ी के निकट मल्ला गाँव से ‘बूढ़ा केदार’ पवालीकाँठा होते हुए 131 किमी. चलकर केदारनाथ जाने का एक बहुत पुराना पैदल मार्ग है। इस मार्ग पर मल्ला से 20 किमी. दूर बैलख चट्टी नामक स्थान है। यहाँ से 7 किमी. आगे ‘जौराई’ नामक स्थान से आगे उत्तरकाशी वप टिहरी जनपद की सीपा पर जौराई की सुन्दर फूल घाटी है। ‘जौराई’ व ‘कुशकल्याण’ की घाटियों को 14 हजार फीट ऊँची हिमाच्छादित चोटियाँ विभाजित करती हैं। जौराई से चढ़ाई पारकर 3 किमी. आगे कुशकल्याण की फूल घाटी में पैदल मार्ग से पहुँचा जा सकता है। यह घाटी 5 किमी. विस्तृत है। स्थानीय लोग इसे ‘कोटालों की हारी’ अर्थात ‘परियों की घाटी’ कहते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार यहाँ पर अधिक देर ठहरने से परियाँ मनुष्यों का हरण कर लेती हैं। इस घाटी से 500 फीट ऊपर कोटाली शिखर है। शिखर के दूसरी तरफ ‘सहस्त्रताल’ की छः फूल चाटियों का विस्तृत क्षेत्र प्रारम्भ हो जाता है। इनको स्थानीय भाषा में क्यार्की बुग्याल की फूल घाटियाँ कहा जाता है। इस क्षेत्र में न सिर्फ अनेकों फूलों की घाटियाँ है वरन कई सुन्दर ताल एवं ग्लेशियर भी मौजूद हैं, इन तालों को सम्मिलत रूप से सहस्त्रताल कहा जाता है।

क्यार्की बुग्याल से क्यार्की नदी के उद्गम की तरफ बढ़ने पर अंच्छरी ताल नामक एक सुन्दर झील देखने को मिलती है, यहाँ से ऊपर कुरली शिखर चढ़ने के बाद लिंगताल नामक एक दर्शनीय ताल दिखाई देता है। लगभग 14 हजार फीट की ऊँचाई पर स्थित इस ताल के बीचों-बीच शिवलिंग सा प्रकृति-निर्मित चबूतरा बना हुआ है। इसी कारण इस ताल को लिंगताल कहते हैं। इस ताल के आस-पास अनेकों अन्य छोटे-छोटे ताल स्थित हैं, लिंगताल के ऊपर लगभग दो फलांग परिधि का मातृकाताल है, जिसके चारों ओर बड़ी-बड़ी चट्टानें ऐसे लगी है मानो दर्शकों के बैठने के लिए रखी गई हों। निकट ही पश्चिम की तरफ छोटा सा नृसिंह ताल है, जिसके 50-60 फीट ऊपर सिद्धताल है। इसका जल अति स्वच्छ है। इस ताल की तलहटी भी ठोस चट्टानों से निर्मित है, जो ऊपर से देखने पर ऐसी दिखती है कि जैसे किसी मनुष्य ने वहाँ पर ‘टाइलें’ बिछाई हों, सिद्धताल के दक्षिण में लगभग 1 किमी. दूर गहरा भयंकर यमताल है। सबसे अधिक, लगभग 16780 फीट ऊँचाई पर सहस्त्रताल स्थित है, जो एक-डेढ किमी. लगभग परिधि में व 100-150 फीट लगभग गहरा है, जिसमें ‘द्रुपदा कटार’ नामक हिमशिखर का जल एकत्र होता है। इन सभी तालों का जल पिलग नामक नदी के रूप में बहता है।

इसी पर्वत शिखर पर उत्तर पश्चिम की ओर लगभग साढ़े तीन किमी. दूर तक अन्य ताल स्थित है। इसे भी ‘सहस्त्रताल’ के नाम से ही जाना जाता है, इससे भिलंग नामक धारा निकलती है। निकट ही भीलंक व पीलंग मिलकर भिलंगना नामक नदी का निर्माण करती हैं। भिलंगना टिहरी जनपद में बहकर टिहरी में भागीरथी नदी में मिल जाती है।

सहस्त्र तालों तक पहुँचना आसान कार्य नहीं है। मार्ग की भीषण दुर्गमता व स्थानीय मार्गदर्शकों के अभाव में कई साहसी पर्यटकों के दल मार्ग से ही वापस लौट चुके हैं। दूसरी ओर आसानी से पहुँची जा सकने वाली एक अन्य सुन्दर झील जनपद में उत्तरकाशी नगर के निकट ही स्थित है। इसे डोड़ीताल अथवा ड्योड़ीताल कहते हैं। सहस्त्र तालों का क्षेत्र प्रायः हिमाच्छादित रहता है, जबकि ड्योड़ीताल सघन वनों से घिरा एक मनमोहक रमणीक स्थल है। उत्तरकाशी से गंगोत्री मोटर मार्ग पर 3 किमी. दूर गंगोड़ी नामक स्थान है, जहाँ से 11 कि.मी. आगे पैदल मार्ग पर कल्डियाणी नामक स्थान है। यहाँ पर टिहरी नरेश द्वारा 1910 में स्थापित एक मत्स्य पालन केन्द्र है, यहाँ से 7 किमी. दूर अगौड़ा गाँव है, जहाँ पर वन विभाग का विश्राम गृह है। गाँव से प्रकृति को सुन्दर झरने, इठलाती बलखाती असीगंगा, घने वनों, सूर्यास्त की लालिमा आदि अनेक सुन्दर रूपों में देखा जा सकता है। यहाँ से 23 किमी. आगे चलने पर लगभग 10 हजार फीट की ऊँचाई पर ड्योड़ीताल दिखाई देता है। अगौड़ा से डोड़ीताल का मार्ग पर्यटक के लिए सम्मोहक सा कार्य करता है। भाँति-भाँति के पशु पक्षी दूर घाटी में बहती असीगंगा, घने वन बुराँस के लाल सफेद फूल कहीं-कहीं बर्फ की छोटी-छोटी चट्टानें आदि इस मार्ग की अपनी विशेषताएँ हैं।

Dodital Lake

ड्योड़ीताल में वन विभाग का एक विश्रामगृह एक लौग-कैबिन, दो टैंट व टैंट लगाने की काफी जगह उपलब्ध है। ड्योड़ीताल झील पर पहुँचकर पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाता है। मार्ग की सारी थकान जैसे एक पल में दूर हो जाती है। झील लगभग डेढ़-दो किमी. दायरे में फैली हुई है। काफी गहरी होने से झील का पानी नीला सा दिखाई देता है। झील के निचले किनारे से असीगंगा नामक नदी निकलती है। स्थाीनय लोगों में झील का काफी धार्मिक महत्व है। वे लोग झील के जल को बहुत पवित्र मानते हैं तथा झील की मछलियों का शिकार भी नहीं करते। झील की कुछ अन्य विशेषता यहाँ पाई जाने वाली एक विशेष मछली ट्राउट (गेमफिश) है, यह मछली झील में बहुत अधिक मात्रा में पायी जाती है और इसका शिकार विदेशी पर्यटकों को ड्योड़ीताल की तरफ खींच लाता है। शिकार के लिए कार्यालय वन प्रभाग उत्तरकाशी, कोटबंगला से अनुमति व लाइसेंस लेना पड़ता है। ड्योड़ीताल से पैदल मार्ग द्वारा यमुनोत्री भी जाया जा सकता है। सर्दियों में यह क्षेत्र हिमाच्छादित हो जाता है। सानिवि अब यहाँ तक पहुँचने के लिए मोटर मार्ग का निर्माण कर रहा है, जिससे आशा है कि यह क्षेत्र प्रसिद्ध व आकर्षक पर्यटक स्थल का रूप ले सकेगा।

सहस्त्र ताल व ड्योड़ीताल के अतिरिक्त भी कई अन्य छोटे-छोटे ताल व कुण्ड भी जनपद में स्थान-स्थान पर स्थित है जिनमें नहेटा ताल, नचिकेता ताल आदि प्रमुख हैं।

जनपद के अनेकों स्थानों से हिमालय की अदभुत छटा निहारी जा सकती है। गौमुख के निकट भागीरथी एवं शिवलिंग शिखर देखने वालों को भावविभोर कर देते हैं। सूर्याेदय एवं सूर्यास्त के समय आँखों को यह रंग बदलते शिखर कुछ अनोखा सा ही अनुभव कराते हैं। यमुनोत्री के निकट ‘बन्दरपूंछ’ व ‘स्वर्गारोहिणी’ हिम शिखर हैं। बन्दरपूँछ की 20,931 फीट ऊँची चोटी पर्वतारोहियों के लिये भी एक विशेष आकर्षण है, स्वर्गारोहिणी की 20,390 फीट ऊँची चोट हर की दून से 13 किमी. दूरी पर स्थित है। स्थानीय लोग इसे ‘स्वर्ग का मार्ग’ भी कहते हैं। धराली के निकट श्रीकंठ शिखर भी हिमालय का एक सुन्दर शिखर है। इसके अतिरिक्त भी अन्य कई सुन्दर हिमशिखर न सिर्फ जनपद की सुन्दरता में वृद्धि कर रहे हैं, वरन देश की सीमाओं के सजग प्रहरी के रूप में भी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं।

जनपद में सिर्फ हिमालय के अनेकों उत्तुंग शिखर ही दृष्टिगोचर नहीं होते, बल्कि कई एक छोटे-बड़े ग्लेशियर भी जनपद की प्रकृति प्रदत्त सुन्दरताओं में एक है। गंगोत्री से 22 किमी. पैदल चलके भागीरथी का उद्गम ‘गौमुख हिमनद’ है। गंगोत्री से आगे का सारा मार्ग वनों से आच्छादित है। तपोवन आदि स्थानों की सुन्दरता अकथनीय है। भोजपत्र आदि के वृक्ष यहाँ पर बहुतायत से मिलते हैं। गौमुख ग्लेशियर 4,255 मी. ऊँचा है। इसका विस्तार ‘चौखम्बा’ हिम श्रेणियों के पार बद्रीनाथ से गौमुख तक है। यह ग्लेशियर रूद्र, केदार, नन्दा, सीता, कालिन्दी, आदि छोटे-बड़े ग्लेशियरों से पोषित है।

ग्लेशियर लगभग 22 किमी. लम्बा व 5-7 किमी. चौड़ा है। यह ग्लेशियर काफी आकर्षक है व इस तक पहुँचना अपेक्षाकृत सरल है। प्रकट रूप में भागीरथी का उद्गम ‘गौमुख’ ही है पर वास्तविकता में ‘भागीरथी’ न जाने उस स्थान से कितने पीछे बर्फ के नीचे-नीचे बहती जाती है।

यमुनोत्री मन्दिर से लगभग 6 किमी. ऊपर यमुनोत्री ग्लेशियर स्थित है, जहाँ पर श्वेत मोतियों की लड़ियों सी यमुना निकलती है। हिमालय की विशालता में छिपे अन्य कई अनाम ग्लेशियर भी जनपद में मौजूद हैं। जो साहसी पर्वतारोहियों/सैलानियों का निरन्तर आवहान कर रहे हैं।

प्रकृति का शांत/ मनमोहक /रहस्यमय रूप आस्था जाग्रत करने का एक बहुत बड़ा कारक होता है। इसीलिये प्राचीनकाल से इस भूमि में अनेकों मन्दिरों की स्थापना हुई है। विभिन्न समयों में विभिन्न देवी-देवताओं के विभिनन मन्दिर भी यहाँ स्थापित किये गये, जो न सिर्फ धार्मिकता की दृष्टि से अपना महत्त्व रखते हैं, वरन शिल्प/ कलात्मकता के दृष्टिकोण से भी महत्त्वपूर्ण है। कितनी विचित्र बात है कि जहाँ एक ओर पाण्डवों के मन्दिर यहाँ हैं, पाण्डवों की पूजा की जाती है वहीं दूसरी ओर दुर्योधन, कर्ण आदि के भी मन्दिर हैं, उनकी भी पूजा की जाती है। पुराणों में इस भूमि को देवभूमि की संज्ञा दी गई है।

ऋषिकेश से 249.3 किमी. दूर समुद्र सतह से 3200 मी. ऊँचाई पर भागीरथी के दक्षिण में गंगोत्री बसा हुआ है यहाँ पर 18 वीं सदी में गोरखा सेनापति अमर सिंह थापा द्वारा निर्मित भागीरथी का एक मंदिर है, कहा जाता है कि जिस पत्थर पर बैठ कर भगीरथ ने तपस्या की थी, उसी पत्थर पर अब ‘भागीरथी’ (गंगा) की प्रतिमा बनी है। मन्दिर में आदि शंकरराचार्य की भी प्रतिमा बनी है।

शीत ऋतु में मूर्तियों को नीचे हरसिल में मुखबा गाँव से डेढ़ किमी. दूर मार्कण्डेय क्षेत्र में लाया जाता है। गंगोत्री में अनेकों कुण्ड, सूर्यकुण्ड, ब्रह्मकुण्ड आदि हैं। हजारों यात्री प्रतिवर्ष यहाँ देश के विभिन्न भागों से आते हैं। गंगोत्री से 12 किमी. नीचे लंका नामक स्थान है, जहाँ से गंगोत्री आने के लिये 1.6 किमी. पैदल चलना पड़ता है। यहाँ पर पैदल पुल बना है, जिसके पार पुनः मोटर मार्ग है। इस भयानक घाटी को भैरों घाटी कहते हैं। पुल पर खड़े होकर नीचे देखने पर समूचे बदन में सिहरन सी उठती है। घाटी पर मोटर पुल निर्माणधीन है जिसके बन जाने पर मोटर द्वारा सीधे गंगोत्री तक पहुँचा जा सकेगा।

ऋषिकेश से लगभग 222 किमी. दूर बन्दरपूँछ शृंखला के पश्चिम की तरफ 3294 मी. ऊँचाई पर यमुनोत्री मन्दिर स्थित है। यमुना की धारा उत्तरवाहिनी होने से इसे यमुनोत्री कहा जाता है। यहाँ पर प्रसिद्ध यमुना मंदिर है। यमुना मंदिर है। यमुना घाटी की रवाँई संस्कृति भारत की विचित्र संस्कृतियों में एक है - इस संस्कृति का अनुभव पर्यटक के लिये एक विस्मयकारी अनुभव हो सकता है।

उत्तरकाशी नगर में मंदिरों की अधिकता के कारण इस नगर को ‘मन्दिरों का नगर’ भी कहा जाता है, यहाँ पर विश्वनाथ का एक ऐतिहासिक मंदिर है, जिसके आगे शक्ति का प्रतीक एक 21 फीट ऊँची त्रिशूल स्थापित है। त्रिशूल में पाली लिपि में अभिलेख खुदा है। त्रिशूल उत्तराखण्ड की प्रमाणित - पुरातत्विक कृतियों में से एक है। कतिपय विद्वानों के अनुसार यह उत्तरकाशी के 12 वीं सदी के नाग वंश के शासकों के समय का है। विश्वनाथ मंदिर की स्थापना उन्नीसवीं सदी के मध्य में तत्कालीन टिहरी नरेश सुदर्शन शाह द्वारा की गई थी।

उत्तरकाशी नगर में इसके अतिरिक्त दुर्गा मन्दिर, गोपेश्वर मन्दिर, दक्ष प्रजापति मन्दिर, कालभैरव मन्दिर, जयपुर मन्दिर, हनुमान मन्दिर, गोपाल मन्दिर, जड़भरत मन्दिर, दत्तात्रेय मन्दिर आदि अनेकों मन्दिर हैं। दत्तात्रेय मन्दिर में स्थापित मूर्ति के विषय में पण्डित राहुल सांकृत्यायन का मत था कि यह बुद्ध प्रतिमा हैं। उनके अनुसार 11 वीं सदी के प्रारम्भ में थोलिंग गुफा के निर्माता होशे जादू (ज्ञान प्रभु) के पुत्र देव भट्टारक नाग ने यहाँ पर बुद्ध का मन्दिर स्थापित किया था। जो भी हो दत्तात्रेय प्रतिमा शिल्प की दृष्टि से एक अनुपम कृति थी। अब यह प्रतिमा चोरी कर ली गई हैं।

उत्तरकाशी - टिहरी मोटर मार्ग पर उत्तरकाशी से 11 किमी. दूर नाकुरी नामक स्थान से 3 किमी. दूर पैदल चलने पर परशुराम की माता रेणुका देवी की भव्य मूर्तियाँ प्राचीन गढ़ मन्दिर में स्थापित हैं। मन्दिर व मूर्तियाँ कलात्मकता की दृष्टि से अनुपम हैं, उत्तरकाशी के आस-पास कमलेश्वर महादेव, कण्डारदेवता, लक्षेश्वर आदि मन्दिरों की छोटी-बड़ी प्रतिमायें, धर्म व शिल्प दोनों दृष्टियों से अपना विशेष महत्व रखती हैं, पर उन पर दिये रहस्यों की तरफ भी शोधकर्ताओं, की दृष्टि नहीं गई है।

इतनी विलक्षणताओं के होते हुए भी जनपद में पर्यटन का विकास उसके सही रूपों में नहीं हुआ है, आवागमन के साधनों की असुविधा, आवास की समुचित व्यवस्था न होना, मार्गदर्शकों की कमी, व्यापक प्रचार का अभाव, कुछ ऐसे कारण हैं जिनके अभाव में इस क्षेत्र में पर्यटन उद्योग को सही दिशा नहीं मिल पायी है। फिर भी हजारों तीर्थयात्री, देशी-विदेशी सैलानी जनपद की प्राकृतिक छटाओं का रसास्वादन प्रतिवर्ष करते हैं। यदि प्रदेश सरकार इस क्षेत्र में पर्यटन उद्योग के विकास की तरफ अधिक ध्यान दें तो न सिर्फ राजस्व की अधिक प्राप्ति होगी वरन यह सीमान्त जनपद और अधिक प्रगति कर सकेगा।

Places of interest

  • Yamunotri temple, one of holiest shrines of Hinduism lies in the district, as does its source
  • NIM is one of the few mountaineering institutes in India. It conducts various mountaineering and climbing training courses and besides organising climbing expeditions. Bachendri Pal, India's first woman to climb Mount Everest, is an alumnus of NIM.
  • Dodital: One of the popular fresh water lake in Uttarkashi. 21 km trek to Dodital starts from Sangamchatti.
  • Ganga Kinare (bank of the Ganges)
  • Ujeli (constellation of sages): Ujeli is a neighborhood on the north of the town, where many ashrams are located.
  • Tiloth Power Plant: Located in Tiloth village at the fringe of Uttarkashi town; Stage 1 of Maneri Bhali hydroelectric project
  • Maneri Dam: Located at Maneri (15 km from Uttarkashi town); Stage 1 of Maneri Bhali hydroelectric project
  • Bhali Dam: Located in Joshiyara village at the lower fringe of the town. Stage 2 of Maneri Bhali hydroelectric project
  • Kuteti Devi temple: Located on a small hill across Bhagirathi River
  • Matli: A battalion of Indo-Tibetan Border Police is located here
  • Mahidanda: Another battalion of Indo-Tibetan Border Police is located here

Gallery

References

  1. मेरुमन्दरयॊर मध्ये शैलॊदाम अभितॊ नदीम, ये ते कीचक वेणूनां छायां रम्याम उपासते (II.48.2), खशा एकाशनाज्यॊहाः परदरा दीर्घवेनवः, पशुपाश च कुणिन्दाश च तङ्गणाः परतङ्गणाः (II.48.3)
  2. पह्लवान दरदान सर्वान किरातान यवनाञ शकान (III.48.20) हारहूणांश च चीनांश च तुखारान सैन्धवांस तदा । जागुडान रमठान मुण्डान स्त्री राज्यान अद तङ्गणान (III.48.21)
  3. "Uttar Pradesh District Gazetteers: Uttarkashi".
  4. "Uttar Pradesh District Gazetteers: Uttarkashi".
  5. "Uttar Pradesh District Gazetteers: Uttarkashi".
  6. "Uttar Pradesh District Gazetteers: Uttarkashi".
  7. "Uttar Pradesh District Gazetteers: Uttarkashi".
  8. "Uttar Pradesh District Gazetteers: Uttarkashi".
  9. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.90

Back to Jat Monuments/Jat Villages