Jat Bauddhik Manch Ratangarh

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Mukanda Ram Nehra at Jat Bauddhik Manch Ratangarh

Jat Bauddhik Manch Ratangarh is a social organization for motivating the talented students and achievers in various fields from Ratangarh tahsil in Churu district of Rajasthan.

जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ का परिचय

किसान छात्रावास रतनगढ़ में जाट बौद्धिक मंच की गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं। जाट बौद्धिक मंच का मुख्य उद्देश्य रतनगढ़ तहसील जिला चुरू, राजस्थान में समाज के गरीब और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है। जाट बौद्धिक मंच द्वारा समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियाँ प्राप्त करने वाले समाज के महानुभावों को सम्मानित किया जाता है।

संपर्क सूत्र - जाट बौद्धिक ‌मंच अध्यक्ष मुकंदाराम नेहरा - मोबा: 9414084848.

जाट बौद्धिक मंच की वर्तमान कार्यकारिणी निम्नानुसार है:

1- सभाध्यक्ष (संरक्षक) - श्री रामचन्द्र खीचड़, जांदवा, Mob:98288 35125

2- अध्यक्ष - श्री मुकन्दाराम नेहरा, बीरमसर, Mob:9414084848

3- उपाध्यक्ष - श्री सोहनलाल चबरवाल, रतनसरा, Mob:88753 58781

4- उपाध्यक्ष - श्री दुर्गाराम भारी, पाबूसर, Mob:99281 59518

5- सचिव - श्री महेन्द्र कुमार डूडी, रतनगढ, Mob:97997 54121

6- कोषाध्यक्ष - श्री रामचन्द्र ऐचरा, छाबड़ी खारी, Mob:97833 90720

7- सदस्य - श्री रामेश्वर लाल सुंडा, रूखासर

8- सदस्य - श्री चेतन राम ज्याणी, चैनपुरा

9- सदस्य - श्री बृजलाल खीचड़, जांदवा

10- सदस्य - श्री खींवाराम ख्यालिया, सुलखनिया

11- सदस्य - श्री हनुमान न्यौल, रतनगढ़

12- सदस्य - श्री पूराराम गांधी, बीनादेसर

13- सदस्य - श्री महेन्द्र कुमार हुड्डा, कुसुमदेसर

15-श्री मदनलाल ‌कुल्हरी, रतनगढ़

16- सदस्य - श्री मदनलाल घिंटाला, परसनेऊ

17- सदस्य - श्री रामदेव सिंह डूडी, सीतसर

18- सदस्य - श्री सोहनलाल बेनीवाल, दाउदसर

19- सदस्य - श्री बीरबलराम चाहर, ठठावता

20- सदस्य - श्री शुभकरण नैण, बच्छरारा

21- सदस्य - श्री‌ बाबूलाल मूंदलिया, भावनदेसर

22- सदस्य - श्री जैसराज दहिया, बलरामपुर

23- सदस्य - श्री बजरंगलाल बिस्सू, लाछडसर

24- सदस्य - श्री इंद्रचंद कड़वासरा, भूखरेडी

25- सदस्य - श्री रामप्रताप भांभू, परसनेऊ

जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ की गतिविधियां

जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ समय-समय पर समाज हित में कार्यक्रम आयोजित करता है कुछ उपलब्ध गतिविधियों का विवरण नीचे दिया गया है।

जाट बौद्धिकमंच प्रतिभा सम्मान समारोह रतनगढ - 2012

दिनांक 27.12.2012 को जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ के तत्वावधान में किसान छात्रावास रतनगढ़ में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। मंच के सचिव मुकंदाराम नेहरा ने बताया कि 2011-12 में बोर्ड में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी व राजकीय सेवा में नवनियुक्त हुए अभ्यर्थी, सेवानिवृत कार्मिक, राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी तथा आईआईटी, एमबीबीएस में चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। नेहरा ने बताया कि पात्र अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्र मंच के पदाधिकारियों के पास जमा करवा सकते हैं। [1]

जाट बौद्धिक मंच के तत्वावधान में 27 दिसंबर को किसान छात्रावास में जाट समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। मंच के सचिव मुकंदाराम नेहरा ने बताया कि सम्मान समारोह की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजय चौधरी करेंगे। मुख्य अतिथि एसडीएम पीएल जाट, विशिष्ट अतिथि डॉ. घासीराम महिया, प्राचार्य एचआर ईशराण होंगे। समारोह में कक्षा 10, 12 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त, आईआईटी, एमबीबीएस में चयनित विद्यार्थी, राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी व सिविल सेवाओं में नियुक्ति प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।[2]

जाट बौद्धिक मंच प्रतिभा सम्मान समारोह रतनगढ़ - 2013

Mukanda Ram Nehra addressing Jat Bauddhik Manch

दिनाक 12.01.2014 को किसान छात्रावास रतनगढ़ में जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। आई. आई. टी. में चयनित रवीद्र कुमार, मेडिकल में चयनित मनीष खिचड़ व बबीता खिचड़ का सम्मान किया गया। समारोह में निम्न प्रबुद्ध गण उपस्थित थे -

जाट बौद्धिक मंच प्रतिभा सम्मान समारोह रतनगढ- 2014

जाट बौद्धिकमंच और प्रतिभा सम्मान समारोह दिनांक 19.10.2014

दिनांक 19.10.2014 को जाट बौद्धिक मंच रतनगढ के द्वारा ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ में प्रतिभा सम्मान समारोह-2014 आयोजित किया गया. समारोह में 10 वीं और 12 वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया.

समारोह में उपस्थित मुख्य महानुभाव थे -

लक्ष्मण राम बुरड़क - मुख्य अतिथि

दूला राम सहारण - विशिष्ठ अतिथि

ताराचंद पायल - अध्यक्ष

भंवर लाल डूडी - अध्यक्ष जाट बौद्धिक मंच

मुकंदा राम नेहरा - सचिव

पूरा राम गांधी - कार्यक्रम संचालक

कार्यक्रम में सम्मानित विद्यार्थी:

हेत राम धेतरवाल - आइ आइ टी में चयन

शुभम हुड्डा - एम बी बी एस में चयन

अनिता डूडी - एम बी बी एस में चयन

भानी राम सारण - एम बी बी एस में चयन

कमलेश खीचड़ - एम बी बी एस में चयन

पूनम खीचड़ - बी वी एस में चयन

राकेश बिजारणिया - राज्य सेवा में चयन

रुकमा नंद भींचर - राज्यपाल द्वारा सम्मानित शिक्षक

प्रतिभा सम्मान समारोह 19.10.2014 में सम्मानित प्रतिभाओं की सूची Meritorious Students in 12th Board Examination-2014
S.No. Name Father's name Village Percent Marks
1. Sulochna Kaswan Rameshwar Lal Nuan 88.8
2. Manoj Kumar Ghintala Ratan Lal Pabusar 86.6
3. Satyendra Pal Singh Bhinchar Sultan Singh Kusumdesar 84
4. Sarda Kilka Sugna Ram Padihara 83.8
5. Ashish Dhaka Ram Lal Ratangarh 83.8
6. Kuldip Singh Achra Ram Chandra Chhabri Khari 82.2
7. Sarita Bhari Durga Ram Pabusar 81.6
8. Pramod Kumar Dudi Bhanwar Lal Sitsar 81.2
9. Mukhram Kadwasra Gyana Ram Golsar 81
10. Kuldip Kulhari Karni Singh Ratangarh 81
11. Krishna Kumar Kilka Nanu Ram Padihara 81
12. Sonu Kumari Dudi Chhatu Ram Kusumdesar 80.8
13. Dipika Chabarwal Shankar Lal Ratansara 80.8
14. Niranjan Nain Magha Ram Tidiyasar 80.4
15. Rakesh Kumar Beniwal Shrawan Ram Gopalpuriya 80.4
16. Priyanka Dudi Bhinwa Ram Sitsar 80
17. Annand Prakash Khichar Raghunath Singh Mainasar 79.2
18. Rajni Hudda Mahendra Kumar Kusumdesar 79
19. Hemant Bhamu Tilika Ram Bhukhredi 79
20. Sarita Dhaka Randhir Dhaka Bachhrara 79
21. Virendra Muhal Ramchandra Sulkhania 78.8
22. Jagdish Khichar Deep Chand Jandwa 78.6
23. Surya Prakash Jhajhra Chauth Ram Ratangarh 78.4
24. Piyanka Bagadwa Nand Ram Daudsar 78.2
25. Nirjan Kumar Muhal Girdhari Lal Sulkhania 78
26. am Pratap Sahu Gopal Ram Lachhadsar 77.2
27. Kavita Dudi Nagar Mal Sitsar 77.2
28. Kavita Bijarnia Kisna Ram Mainasar 77
29. Saroj Khichar Rugha Ram Mainasar 77
30. Suman Mahla Buddhar Ram Hansasar 77.6
31. Monika Sihag Bhanwar Lal Ratangarh 77.6
32. Himani Khichar Girdhari Lal Jandwa 77.6
33. Km Vinod Punia Surja Ram Thathawata 76.2
34. Babita Nyol Ram Kumar Bachhrara 76
35. Bal Ram Shishpal Khudera Bada 75.6
36. Himanshu Bhamu Tilika Ram Bhukhredi 75.6
37. Sita Ram Koka Kumbha Ram Ratangarh 75.2
38. Mam Raj Bissu Padma Ram Lachhadsar 75.2
39. Laxmi Kumari Bagadwa Bhanwar Lal Chhabri Mithi 82
40. Pawan Saran Pooran Chand Sangasar 83.6
41. Narendra Saran Pooran Chand Sangasar 76.2
42. Madhu Kumari Chaudhari Mamraj Ratangarh 78.8

Meritorious Students in 10th Board Examination-2014

S.No. Name Father's name Village Percent Marks
1. Sarika Dudi Manoj Kumar Sitsar 92
2. Suresh Kumar Mahla Moti Ram Bhukhredi 89.83
3. Chandra Kala Chabarwal Sohan Lal Ratansara 89.5
4. Anil Kumar Dhewa Raj Kumar Biramsar 89.17
5. Hitesh Dudi Bhanwar Lal Kusumdesar 88
6. Ashok Kumar Bhamu Jagna Ram Bhukhredi 87.67
7. Madan Lal Bhakhar Raghuvir Singh Lachhadsar 87.67
8. Ashok Kumar Khichar Jagdish Prasad Jandwa 86.83
9. Narendra Singh Dhaka Mangi Lal Ratangarh 86.5
10. Om Prakash Kansujia Poora Ram Daudsar 85.5
11. Bhageshwar Dhaka Ramlal Ratangarh 85
12. Sunita Dudi Om Prakash Sitsar 85
13. Dinesh Mahla Ram Kisan Raghunathpura 84.5
14. Dharendra Dhaka Sultan Kanwari 83.33
15. Monika Mahla Buddhar Ram Hansasar 83.33
16. Sadhna Bagadwa Nand Ram Daudsar 82.67
17. Mahendra Kumar Muwal Mota Ram Lachhadsar 82.17
18. Nikita Nehra Tarachand Biramsar 81.5
19. Mamta Dahia Ramawtar Sulkhania 80.83
20. Bhagyashri Sewda Pawan Kumar Ratangarh 80
21. Himanshu Saran Ram Niwas Tidiyasar 79.8
22. Anuradha Bana Madan Lal Jaleu 79.8
23. Vidya Dudi Mangi Lal Sitsar 79.33
24. Rahul Ruhela Sultan Singh Kadia 79
25. Raj Kumar Khichar Ram Chandra Mainasar 78
26. Raj Kumar Padgad Lichchhu Ram Khotri 77.83
27. Radha Saran Ganga Ram Bandwa 77.5
28. Lal Chand Dudi Pooran Mal Kusumdesar 77.33
29. Anurag Kulhari Madan Lal Ratangarh 77.33
30. Devanshu Chaudhari (Jhuria) Mahavir Prasad Jhuria Ratangarh 76.17
31. Vikas Gadhwal Girdhari Lal Ratangarh 76
32. Chhoti Punia Surja Ram Thathawata 75.83
30. Kalpana Chaudhari (Godara) Debu Ram Godara Ratangarh 75.8
34. Mamta Punia Gopal Ram Biramsar 75.67
35. Narendra Kumar Khichar Bhagirath Prasad Mainasar 75.5
36. Bharti Bijarnia Moti Lal Rukhasar 75.5
37. Poonam Chand Mundalia Teja Ram Bhawandesar 75.17
38. Roshni Nain Shyodana Ram Bachhrara 75
39. Km Pramod Budania Ramchandra Loha 75
40. Km Vinod Bagadwa Niranaram Daudsar 81.33
41. Ganesha Ram Dhaka Prabhu Ram Ratangarh 76.83
प्रतिभा सम्मान समारोह 19.10.2014 की पिक्चर गैलरी

जाट बौद्धिक मंच प्रतिभा सम्मान समारोह रतनगढ -2017

दिनांक 31.12.2017 को जाट बौद्धिक मंच रतनगढ द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह- 2017 ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ में आयोजित किया गया।

समारोह में 10 वीं और 12 वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 150 प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया.

सिविल सेवा में चयनित 40 कर्मियों व राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर की खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य वक्ता श्री जितेंद्र महला थे।

मंच की अध्यक्षता श्री भँवरलाल डूडी द्वारा की गई जिनके द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मोहन बाना द्वारा छात्रावास विकास के लिए 5 लाख रुपये के आर्थिक सहयोग की घोषणा की गई।

मंच सचिव मुकंदाराम नेहरा के द्वारा यह जानकारी भेजी गई है।

जाट बौद्धिक मंच प्रतिभा सम्मान समारोह रतनगढ - 2019

दिनांक 13.1.2019 को ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ़ में जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ की ओर से जाट समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदासर धाम के महंत दयानाथ महाराज थे. इस अवसर पर समाज की 220 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र डूडी, जिला कोषाधिकारी पवन कुमार कसवा, सहायक निदेशक ओमप्रकाश फगेडिया, प्रधान गिरधारीलाल बांगडवा, किसान नेता पूसाराम गोदारा मंचस्थ थे. बौद्धिक मंच के अध्यक्ष भंवरलाल डूडी व सचिव मुकंदाराम नेहरा ने अतिथियों का स्वागत किया. समारोह की जानकारी जानकारी सचिव मुकंदाराम नेहरा द्वारा भेजी गई हैं.

जाट बौद्धिक मंच प्रतिभा सम्मान समारोह रतनगढ-2021

जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार 6.11.2021 को ग्रामीण किसान छात्रावास में आयोजित किया गया। पूर्व परियोजना निदेशक सुगनाराम कटेवा कार्यक्रम के अध्यक्ष और डूंगर कालेज के प्रोफेसर श्याम सुंदर ज्याणी मुख्य वक्ता थे। कार्यक्रम का संचालन पूराराम गांधी व श्रवण महिया द्वारा किया गया। इस अवसर के कुछ चित्र यहाँ दिये गए हैं।

डा.दुलाराम सहारण अभिनंदन समारोह 11.09.2022

डा.दुलाराम सहारण राजस्थान साहित्य अकादमी अध्यक्ष
डा.दुलाराम सहारण को अभिनंदन समारोह में प्रस्तुत अभिनंदन पत्र

डा. दुलाराम सहारण का राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के अध्यक्ष पद पर नामित होने पर जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ के सौजन्य से दिनांक 11 सितम्बर 2022 रविवार को ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ़ के सामुदायिक भवन में नागरिक अभिनंदन किया गया।

नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम श्री कल्याण सिंह चारण प्राचार्य जालान कालेज ‌रतनगढ की अध्यक्षता में तथा श्री एच.आर . ईसराण सेवा निवृत्त प्राचार्य, श्री राजकुमार रिणवां पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार, श्री रमेश इंदौरिया PCC सदस्य, श्री ‌इन्द्रा राज खिचड प्रधान प्रतिनिधि, श्री भंवरलाल ‌लाल डूडी ब्लाक ‌शिक्षा अधिकारी रतनगढ़ एवं गणमान्य महानुभावों के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अनवर कुरेशी, सेवा निवृत्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी व श्री मुकेश चारण द्वारा किया गया।

नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में रतनगढ़ परिक्षेत्र की प्रमुख शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, विधिक क्षेत्रों के लगभग तीस प्रमुख संगठन शामिल हुए। नागरिक अभिनंदन में शामिल होने वाले प्रमुख सामाजिक संगठन निम्नानुसार थे -

  1. लोक सेवा संस्थान रतनगढ़,
  2. यंग्स वेलफेयर रतनगढ़,
  3. कर्म योगी किशोर कल्पना कांत स्मृति संस्थान,
  4. देव किशन सोनी स्मृति सेवा संस्थान,
  5. लायंस क्लब रतनगढ़,
  6. डा.आर.एल.चौधरी सेवा संस्थान रतनगढ़,
  7. महिला विकास समिति रतनगढ़,
  8. किसान मजदूर संघ रतनगढ़,
  9. मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी रतनगढ़,
  10. पेंशन समाज शाखा रतनगढ़,
  11. भारत विकास परिषद रतनगढ़,
  12. अखिल भारतीय साहित्य परिषद शाखा रतनगढ़,
  13. अभिभाषक संघ रतनगढ़,
  14. प्रधानाचार्य संघ,
  15. निजी शिक्षण संस्थान संध रतनगढ़,
  16. व्याख्याता संघ (रेसला) रतनगढ़,
  17. अम्बेडकर संघ रतनगढ़,
  18. शेखावत संघ शाखा रतनगढ़ शिक्षक संघ राष्ट्रीय शाखा रतनगढ़,
  19. पटवार संघ शाखा रतनगढ़,
  20. ग्राम विकास अधिकारी संघ रतनगढ़ ,
  21. स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान रामगढ़ शेखावाटी ।

कार्यक्रम संयोजन और समन्वय का दायित्व जाट बौद्धिक ‌मंच के अध्यक्ष मुकंदाराम नेहरा द्वारा किया गया। समारोह के प्रारंभ में जाट बौद्धिक ‌मंच के अध्यक्ष मुकंदाराम नेहरा ने सभी संस्थानों, संगठनों, गणमान्य लोगों का भावपूर्ण स्वागत किया। सभी संगठनों व जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ की टीम का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त किया। उपस्थित हुये सभी गणमान्य महानुभावों का भी आभार व्यक्त किया गया जिनकी गरिमा मय उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया और इस कार्यक्रम की शोभा बढायी।

इस अवसर पर लोहिया ‌कालेज के पूर्व प्रोफेसर व‌ एस.के.कालेज सीकर के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर हनुमाना राम ‌ईसराण द्वारा डॉ दुलाराम सहारण की उपलब्धियों के बारे में उपस्थित प्रबुद्ध लोगों को अवगत कराया। प्रोफेसर एच.आर.ईसराण ने बताया कि साहित्य अकादमी के इतिहास में पहला अवसर है जब गांव ढाणी से निकले ‌व्यक्ति को अकादमी का अध्यक्ष बनाया गया है। यह न केवल चूरू जिले बल्कि पूरे किसान समुदाय और ‌राजस्थान प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि राजस्थान में दुलाराम ‌सहारण अकेले ऐसे शख्स है जिन्होंने राजनीति में ‌रहते हुए अपनी साहित्य की कलम से अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। इनको 2011 का केन्द्र सरकार से ‌युवा साहित्य का पुरस्कार इनकी कृति पीड़ को मिलना ‌राजस्थानी साहित्य का उजला अध्याय है। साथ ही बताया कि युवा लेखकों को डा.दुलाराम सहारण के जीवन संघर्ष ‌से प्रेरणा लेनी चाहिए। इसी अवसर पर खारी छाबड़ी में जन्में साहित्यकार सीताराम महर्षि ‌को याद किया गया।

डॉ दुलाराम सहारण ने अपने सम्बोधन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का‌ आभार जताया तथा राजस्थान साहित्य अकादमी की मासिक पत्रिका मधुमति के बारे में बताया और सभी संस्थानों व ‌जाट बौद्धिक मंच के साथियों को इस साहित्य संस्थान से ‌जुडने की गुजारिश की। उन्होने राजस्थानी भाषा की स्मृद्धि से अवगत कराते हुये सभी से अनुरोध किया कि राजस्थानी भाषा और साहित्य का प्रचार-प्रसार गांव ढाणी तक किया जाये।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां ‌ने राजस्थानी में संबोधन करते हुये कहा, ओ सम्मान दुलाराम जी सहारण को कोनी बल्कि आपां सब साहित्य को सम्मान ‌कर रिया हां। राजकुमार रिणवां ‌ने अपनी मायड़ भाषा से जुड़ी विभिन्न यादों को नागरिक अभिनंदन समारोह में ताजा किया। राजस्थानी भाषा ‌के महत्त्व पर प्रकाश डाला तथा दुलाराम जी सहारण के साहित्य अकादमी के अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर की।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता व समाजसेवी इन्द्राज खीचड़ ने ‌उम्मीद जताई कि हमारे रतनगढ़ से भी बहुत से साहित्यकार साहित्य पटल पर निकट भविष्य में ‌दिखेंगे। साथ ही दुलाराम जी सहारण की कार्य शैली की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

ब्लाक शिक्षा अधिकारी ‌भंवरलाल डूडी ने कहा कि इस रत्न धरा के लिए गर्व की बात है कि राजस्थानी और हिंदी साहित्य से जुड़े दुलाराम सहारण आज हमारे ‌बीच उपस्थित है जिन्होंने विषम परिस्थितियों में बहुत बड़ा काम कर दिखाया है।

कांग्रेस नेता रमेश इंदौरिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद दिया कि चूरू के एक संघर्षशील व्यक्ति को साहित्य अकादमी, उदयपुर का अध्यक्ष बनाया है।

दैनिक भास्कर रतनगढ़ के पत्रकार प्रदीप लड्डा ने राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने की मांग रखी। तथा राजस्थान के सभी सांसदों को केन्द्र से राजस्थानी भाषा की मान्यता ‌के लिए पूर जोर से पैरवी करने की अपील की।

अंत में ‌कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य कल्याण सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया। राष्ट्र गान के साथ गरीमा मय कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

स्रोत: मुकन्दा राम नेहरा, सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य, नागरिक अभिनंदन समारोह के संयोजक एवं जाट बौद्धिक ‌मंच अध्यक्ष

डा.दुलाराम सहारण अभिनंदन समारोह 11.09.2022 की चित्र गैलरी

जाट बौद्धिक मंच प्रतिभा सम्मान समारोह रतनगढ-2022

रविवार 1 जनवरी 2023 को जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ़ के प्रांगण में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि ‌व वक्ता पूर्व कुलपति डॉ गंगाराम जाखड़ गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर थे। आप सेवा निवृत्त के पश्चात शैक्षिक गतिविधियों एवं सामाजिक सरोकारों में निरन्तर भागीदार रहे हैं। आप जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में आचार्य रहे। तथा जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में सीनेट के ‌तीन बार निर्वाचित सदस्य एवं विश्व विद्यालय सींडिकेट के पांच बार शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित सदस्य रहे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य श्री एच.आर.ईसराण अन्य विशिष्ट अतिथि डॉ.संतोष कुमार आर्य पी.एफ.ओ.जिला अस्पताल रतनगढ़, डॉ सुखवीर सिंह कस्वां चिकित्सक, श्री सुभाष बिजारणियां थानाधिकारी रतनगढ़ , श्री पूसाराम गोदारा, श्री इंद्रराज खीचड़, नव नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर श्री नानूराम राव (दिव्यांग), नव नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप डूडी सीतसर , श्री सहीराम गोदारा के पी एस ग्रुप आफ एजुकेशन रतनगढ़, तथा श्री सुगना ‌राम‌‌‌ कटेवा अध्यक्ष ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ़ आदि मंचासीन रहे।

इस कार्यक्रम में कक्षा 10 के 71 कक्षा 12 के 101 तथा अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में 63 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसमें 7 सेवा निवृत्त कार्मिकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ की सम्पूर्ण टीम तथा सम्मानित होने वाले ‌प्रतिभाऐं एवं गणमान्य सुधिजन उपस्थित रहे। इस वर्ष का कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा। इस कार्यक्रम में लगभग ‌800 से अधिक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती, महाराजा सूरजमल जी, स्वामी केशवानंद जी तथा कुम्भा राम‌ जी की फोटो पर मंचासीन व जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम में सभी मेहमानों का जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ की टीम द्वारा ‌माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ के अध्यक्ष श्री मुकन्दा राम नेहरा ने सभी मेहमानों, प्रतिभाओं, सभी आगंतुकों का जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ की टीम की ओर से हार्दिक शाब्दिक स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ गंगाराम जाखड़ ने कहा कि अनुभव से सीखा गया ज्ञान चिर स्थाई होता है। विद्यार्थी के लिए पुस्तक सबसे अच्छी मित्र होती है। समाज में आपस में सौहार्द के वातावरण में अगर प्रतिस्पर्धा की जाए तो विकास की संभावना बढ़ जाती है। वर्तमान की शिक्षा पद्धति को पूंजीवादी बताते हुए कहा कि समाज शिक्षण संस्थानों के को अगर प्रोत्साहन देता है तो ही समाज का सर्वागीण विकास संभव है। विशिष्ट अतिथि प्रो. एचआर ईशराण ने कहा कि प्रतिभाओं को जीवन में अच्छे व बुरे के भेद को जानकर आगे बढ़ना चाहिए। कांग्रेस नेता दो पूयाराम गोदारा ने रटने की बजाय सृजनात्मकता पर ध्यान देने की नसीहत दी। साथ ही बताया कि इच्छा के साथ एक मजबूत संकल्प की महति आवश्यकता है। कांग्रेस नेता इंद्राज खीचड़ ने समाज के गणमान्य नागरिकों से छात्रावास के प्रति जागरूक रहकर इसके विकास पर बल देने का आह्वान किया। सीआई सुभाष । सीआई सुभाष बिजारणिया व पीएमओ डॉ. संतोष आर्य ने सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में श्री सुभाष बिजारणियां ने युवाओं से आह्वान किया कि आज के युग में युवाओं को गैंगस्टर के सम्पर्क व साइबर अपराध से बचना चाहिए।

कार्यक्रम में सभी मंचासीन मेहमानों ने विचार व्यक्त किए तथा जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ के सचिव श्री महेन्द्र डूडी ने सभी पारितोषिक को सुव्यवस्थित रूप में ‌वितरण में सहयोग किया तथा अंत में सभी को धन्यवाद दिया।

प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सहीराम गोदारा ओमप्रकाश गोदारा केपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सौजन्य से किया गया। केपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सहयोग से हुए समारोह को पूर्व प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा, सहीराम गोदारा व ओमप्रकाश गोदारा ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर, सीबीईईओ भंवरलाल डूडी, पीएमओ डॉ संतोष आर्य, डॉ राजेश धायल, सोहनराम चबरवाल, दुर्गाराम भारी, रामकृष्ण थालोड़, पूर्व प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा, नानूराम बिरड़ा, सज्जन बाटड़, पवन सेवदा, महेंद्र डूडी, बजरंग,भंवरलाल पूनिया, बृजलाल खीचड़, खींवा राम ख्यालिया, मदनलाल घिंटाला, गोविंदराम ढाका, भागीरथ खीचड़, चंद्रप्रकाश बुडानिया, शिवलाल ढेवा, पप्पू कड़वासरा, तिलोक बिसु, राजकुमार सिहाग, विक्रमपाल थालोड़, पूराराम गांधी, भागीरथ सिहाग, गंगाधर थालोड़, चंद्रप्रकाश चिंटाला, परमाराम नेहरा, मोहनलाल नैन, परतुराम सिहाग, रामेश्वरलाल सुंडा, चेतनराम ज्यानी, हीरालाल नैन, श्रवण सहू सहित सैकड़ों प्रतिभाएं और अभिभावक उपस्थित थे।

कार्यक्रम में कक्षा 10 के मनीष, उषा, दिव्या, कुलदीप, पायल, रूचिका, नितेश, हितेश, दिया, पार्वती, राजकुमारी, पवन, विद्याधर, अंकित, रामकिशन, दीपक कुमार, अमित, प्रकाश, शर्मिला, हजारी, दिनेश, आकाश, ममता, नेमीचंद, आंचल, द्रोपदी, प्रतिभा, गरिमा, कंवल, हितेश, मोनिका सहित 71, कक्षा 12 में अर्चना, निकित, जयप्रकाश, रूचिका, अरविंद, वीरेंद्र, महेंद्र, आनंद, संतोष, भाग्यश्री, विकास, कृष्णा, पुष्पा, सरोज, मनीषा, सुनिता, अभिषेक, मोनिका, प्रियंका, भरत, उर्मिला, सुरेंद्र, अभिषेक, मनीषा, मुनकेश, विनोदकुमार, अनिशा, महावीर माया, पूनमचंद सहित 235 लोगों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्रवण महिया व शुभकरण नैण ने किया।

जाट बौद्धिक मंच प्रतिभा सम्मान समारोह रतनगढ-2022 के चित्र

किसान छात्रावास रतनगढ़ सम्मान समारोह - 2023

19 मार्च 2023 को ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ़ के सामुदायिक भवन में छात्रावास परिसर में रहने वाले छात्रों का बीच सत्र में विभिन्न नोकरियों में अन्तिम चयन होने पर छात्रावास अधीक्षक श्री शुभकरण नैण के नेतृत्व में जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ के सम्मानित सदस्य मय कार्यकारिणी के सदस्य श्री इन्द्राज ‌जी खीचड़, श्री रामेश्वर जी डूडी, श्री विक्रम पाल थालोड़, श्री मांगीलाल लाल जी ‌रुलाणिया,श्री भागीरथ जी खींचड़, श्री महेन्द्र जी डूडी, श्री राम चन्द्र जी एचरा, श्री भंवरलाल जी डूडी जिला शिक्षा अधिकारी, श्री हरलाल जी डूडी, श्री राम कृष्ण थालोड़, श्री सज्जन कुमार बाटड़ ,श्री मुकन्दा राम नेहरा, श्री बजरंग जी बिस्सु, श्री महेन्द्र जी हुड्डा अन्य गणमान्य लोग तथा छात्रावास के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

किसान छात्रावास रतनगढ़ में जाट बौद्धिक मंच मेगा क्विज प्रतियोगिता 25.06.2023

दिनांक 2 जून 2023 को जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ की ‌कार्यकारिणी व विषय ‌विशेषज्ञ टीम ‌द्वारा सर्व समाज के युवाओं की मेगा क्विज प्रतियोगिता के ‌बारे‌ में श्री मुकन्दा राम नेहरा के ‌नेतृत्व में छात्रावास में परिचर्चा करते हुए

जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ की कार्यकारिणी ने ‌दिनांक 2 जून 2023 को सर्व समाज की मेगा क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया। इस हेतु रतनगढ़ शहर व ग्रामीण आंचल में प्रतियोगी परीक्षाओं की ‌तैयारी करने वाले युवाओं की प्रतियोगिता आयोजित करवाने ‌का‌ निर्णय लिया गया। इस परीक्षा का‌‌ आयोजन स्थल ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ़ रखा गया। इस हेतु दिनांक 25 जून‌ 2023 की तिथि निश्चित की गई। इसकी ‌लिखित‌ परीक्षा ‌ग्रामीण किसान छात्रावास के मुख्य परिसर में आयोजित की ‌गयी । इसका ‌लिखित प्रश्न पत्र विषय विशेषज्ञ टीम के द्वारा तैयार किया गया। इसमें सामान्य ज्ञान के‌ विभिन्न ‌क्षेत्रो सम्मिलित किया गया। लिखित परीक्षा में 30‌ वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिये गये। लिखित परीक्षा में कुल 65 सम्भागियों ने भाग लिया। इनमें से चार सम्भागियों ‌का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सम्भागियों को ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ़ के सामुदायिक भवन में सभी ‌गणमान्य लोगों के सामने बैठाया गया।

इन‌ प्रतिभागियों को श्री अनवर जी कुरेशी सेवा निवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी, श्री भंवरलाल जी डूडी जिला शिक्षा अधिकारी, श्री धन्नाराम जी प्रजापत प्रधानाचार्य, श्री हरबंस लाल जी जानू प्रधानाचार्य ने मोटिवेशनल स्पीच देकर प्रतियोगी परीक्षाओं की ‌तैयारी, आत्मविश्वास,समय प्रबंधन, जीवन का लक्ष्य आदि पर व्याख्यान दिया। इसके पश्चात निर्णायक मंडल ने ‌लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। मुख्य ‌क्विज में प्रस्तुतकर्ता व क्विज संयोजक श्री मुकन्दा राम नेहरा, बोर्ड स्कोर्र श्री संजय कुमार पुनिया , क्विज नियंत्रक ‌श्री अनवर जी कुरेशी ने मुख्य भूमिका निभाई। सबसे पहले सभी सम्भागियों को अपने उचित स्थान पर बैठाया गया। तथा इनका परिचय कराया गया। इस प्रतियोगिता में दीर्घ चक्र, बजर राउंड व त्वरित चक्र में सम्पादित किया गया।

इस प्रतियोगिता में सूर्य प्रकाश ऐचरा प्रथम स्थान, किशन लाल गोदारा द्वितीय स्थान, प्रदीप ‌सैनी तृतीय स्थान, गजेन्द्र गोदारा चतुर्थ स्थान ‌ पर रहे।

इस कार्यक्रम में श्री शुभकरण नैण, श्री महेन्द्र डूडी, श्री राम चन्द्र ऐचरा, श्री कृष्ण थालोड़, श्री मांगीलाल रुलाणिया, रामेश्वर डूडी, श्री सोहनलाल चबरवाल, श्री ‌विक्रम थालोड़, श्री सज्जन कुमार बाटड़, श्री रामचन्द्र खीचड़,‌ श्री‌ रामावतार शर्मा, श्री विनोद वर्मा, श्री तरुण चोटिया, श्री हरलाल डूडी, श्री महेन्द्र हुड्डा , बाबूलाल मूंदलिया, श्री गोपीचंद खींचड़, श्री शिवलाल सिंह ढेवा, श्रीमती विजय ‌लक्ष्मी चौधरी, दुर्गा राम भारी, श्री शिव शंकर शर्मा, श्री मुख राम मैया, श्री मूल चंद डूडी, सुल्तान सिंह भींचर, श्री ‌सुगनाराम‌ कंटेवा, श्री रुकमानंद भींचर, विजय पाल ऐचरा, बृजलाल ‌खीचड, मदनलाल ‌जाखड, नरेंद्र ‌कुल्हरी, श्री अरविन्द कुल्हरी,रुपेश चौधरी, दिनेश कुमार, हेतराम चौहान तथा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में सभी विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम सम्पूर्ण जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ की टीम के सहयोग तथा आर्थिक सौजन्य भी ‌जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ के ‌द्वारा किया गया।

जाट बौद्धिकमंच प्रतिभा सम्मान समारोह रतनगढ- 2023

दिनांक 31.12.2023 को ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ में जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह-2023 का आयोजन भामाशाह लादूराम थोरी-राम लाल थोरी, निवासी खारिया (रतनगढ़), के सौजन्य से संपन्न हुआ. सम्मान समारोह में कक्षा 10 और 12 में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 193 प्रतिभाओं, एमबीबीएस, आईआईटी और नवचयनित सरकारी सेवाओं के 164 सहित कुल 357 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता किसान छात्रावास के अध्यक्ष सुगनाराम कटेवा ने की और रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष इंद्राज खीचड़ के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ.

कार्यक्रम में वक्ता शिक्षाविद् श्रीमती सरोजवीर पुनिया और सेवानिवृत प्राचार्य एचआर ईशराण थे. इसके साथ ही गिरधारी बांगड़वा, धर्मवीर जाखड़ संस्थापक आपणी पाठशाला, रतनगढ़ प्रधान श्रीमती मोहिनी खीचड़, रेखाराम खीचड़,महेंद्र न्यौल, गिराधारीलाल खीचड़, नवचयनित आरएएस विनोद कुमार श्योराण , सीबीईओ भंवरलाल डूडी, पीएमओ संतोष कुमार आर्य मंचस्थ थे. इससे पहले समाज के महापुरुषों को गणमान्य अतिथियों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

सभी अतिथियों का माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया. जाट बौद्धिक मंच के अध्यक्ष मुकन्दाराम नेहरा के द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों और प्रतिभाओं का शाब्दिक स्वागत किया तथा शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला. चूरू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंद्राज खीचड़ ने समाज की प्रतिभाओं को दिए सन्देश में कहा कि बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है इसलिए सभी बच्चे इस क्षेत्र में निरन्तर मेहनत करते रहें साथ ही उन्होंने कहा कि आज उन्हें सामने इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिभाओं को देखकर बहुत खुशी हुई. धर्मवीर जाखड़, संस्थापक आपणी पाठशाला ने इस बात पर खुशी जताई कि समाज के इस भवन में इतनी बड़ी मात्रा में समाज की प्रतिभाओं का स्वागत हो रहा है साथ ही कार्यक्रम में मौजूद सम्मानित नागरिकों से घुमन्तु बच्चों के लिए चल रही मुहिम से भी जुड़ने के लिए कहा ताकि उन्हें दयनीय स्थिति से निकालकर मुख्य धारा में लाया जा सके । प्रो. एच.आर. ईशराण ने जीवन जीने की पद्धति को विस्तार से प्रतिभाओं के सामने रखा. उन्होंने जीवन जीने की इस पद्धति में तीन प्रमुख स्किल पर चर्चा की तथा इसमें कम्युनिकेशन स्किल , थिंकिंग स्किल और इमोशनल इंटेलिजेंस को शामिल किया. उन्होंने कम्युनिकेशन स्किल पर चर्चा करते हुए कहा कि यह लाइफ स्किल की सबसे महत्वपूर्ण स्किल है तथा इसके लिए आपको वक्ता के साथ साथ एक अच्छा स्रोता बनना पड़ेगा और कहा कि आज केवल 5 % लोग ही तार्किक ढंग से सोच पाते हैं और यह बड़ी ही दयनीय स्थिति है. इसलिए प्रतिभाओं को तार्किक ढंग से सोचने की क्षमता विकसित करनी पड़ेगी तभी वो अच्छे और बुरे में भेद कर पाएंगे. दलीप सरावग ने कुम्भा राम जी आर्य को स्मरण करते हुए उनकी दूरदर्शी सोच की तारीफ की. सरोजवीर पुनिया ने कहा कि हमें हमेशा सीखने वाली उम्र में रहना चाहिए तथा टीम भावना से काम करते रहना होगा तभी हम आने वाली चुनौतियों का सामना कर पायेंगे. साथ ही कहा कि हमें अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिये भले ही हम किसी भी स्तर पर पहुँच जाएं. रतनगढ़ विधायक पुसाराम गोदारा ने विशिष्ट क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का परिचय देने वाले समाज के कोहिनुरों को बधाई दी तथा भामाशाह लादूराम थोरी की भी तारीफ की कि इतने भव्य समारोह को स्पॉन्सर किया.समाज के प्रबुद्ध नागरिकों को हरेक समाज को साथ में लेकर आगे बढ़ने की बात कही. साथ ही कहा कि सर्वसमाज ने जो विश्वास किया है उस पर वो खरे उतरने की भरसक कोशिश करेंगे. साथ ही कहा कि संघर्ष ही जीवन है इसलिए कभी भी हार नहीं माननी चाहे कितनी ही विपरीत परिस्थितियां हों . रेखा राम खीचड़ ने इतनी बड़ी संख्या में समाज की प्रतिभाओं के सरकारी सेवा में चयन पर खुशी जताई.

इस अवसर पर महेंद्र डूडी, हरिराम सारण, दुर्गाराम भारी, रामचंद्र खीचड़, बृजलाल खीचड़, गोपीराम खीचड़, पप्पू राम, चेतन राम ज्यानि, शुभकरण नैन, बजरंग बीसू, संजय पूनिया, सुलतान सिंह भींचर,रामेश्वरलाल डूडी,महेंद्र हुड्डा,ओमप्रकाश रणवा, इंद्र चंद, बाबूलाल मुंदलिया, हरलाल डूडी, मुखराम, हरबंश जानू, भंवरलाल पूनिया , रामकृष्ण थालोड़, विक्रमपाल थालोड़, सुरेंद्र हुडा, हनुमानाराम न्यौल , पूराराम गांधी, मदनलाल घिंटाला, विनोद महिया, गोविंदराम ढाका, सांवरमल बड़जाती, सज्जन बाटड, भंवरलाल पूनिया, चंद्रप्रकाश थोरी, रामकृष्ण ज्याणी, रमेश महला,रामेश्वरलाल सुंडा, जवरसिंह भामू सहित समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे. इस अवसर पर रामनारायण चौधरी द्वारा उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को समाज का कैलेंडर भेंट किया।

कार्यक्रम का संचालन खिंवाराम ख्यालिया और सुभाष नैण ने किया।

जाट बौद्धिकमंच प्रतिभा सम्मान समारोह रतनगढ: 31.12.2023 के चित्र

ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ़ में लक्ष्मण जी महला को श्रृद्धांजलि:10.12.2024

ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ़ के परिसर में जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ की टीम ने स्व.लक्ष्मण राम जी महला को श्रृद्धांजलि दी. साथ के चित्र में स्व.लक्ष्मण राम जी महला को श्रृद्धांजलि देते हुए श्री मुकन्दाराम नेहरा अध्यक्ष जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़, श्री शिवलाल सिंह ढेवा, श्री भागीरथ जी पटवारी, श्री हरलाल जी डूडी, श्री सांवरमल जी बडजाती, श्री गोविन्द जी ढाका, श्री कृष्ण थालोड़‌ व अन्य विद्यार्थी गण।

जाट बौद्धिकमंच प्रतिभा सम्मान समारोह रतनगढ- 2024

ग्रामीण किसान छात्रावास में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

रतनगढ़ 29 दिसंबर 2024: स्थानीय ग्रामीण किसान छात्रावास में जाट बौद्धिक मंच द्वारा केपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सौजन्य से वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। सुल्तान सिंह भींचर की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रतनगढ़ विधायक पुसाराम गोदारा थे और विशिष्ट अतिथि सहीराम गोदारा चेयरमैन केपीएस ग्रुप और एजुकेशन, श्रीमती मोहिनी खीचड़ प्रधान रतनगढ़ , भंवर लाल डूडी, जिला शिक्षा अधिकारी , ब्रजेश डीटीओ सुजानगढ़ और प्रोफेसर हनुमान राम ईशराण सेवानिवृत्त प्राचार्य कॉलेज शिक्षा थे।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लक्ष्मी नारायण आर्य, सेवानिवृत्त प्रोफेसर और डॉ सुमन जाखड़ जिला शिक्षा अधिकारी थे।

अतिथियों के माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बौद्धिक मंच अध्यक्ष मुकंदा राम नेहरा ने शाब्दिक स्वागत एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी ।

योगेंद्र मील असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपने प्रेरक उद्बोधन में विद्यार्थियों को संदेश दिया कि कभी भी मेहनत का रास्ता नहीं छोड़ना चाहिए भले ही परिस्थितियां कितनी भी विपरीत हो और अभिभावकों को भी सलाह दी कि अपने बच्चों से निरंतर संवाद करते रहें ।

प्रेरक उद्बोधन में डॉ मंजू सीलु ने अपने अनुभव प्रतिभाओं एवं अभिभावकों के साथ साझा किए और कहा कि अभिभावक यदि अपने बच्चे को पूरा समय और गाइडेंस देंगे तो उनको सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक पायेगा ।

जिला शिक्षा अधिकारी भंवर लाल डूडी ने प्रतिभाओं एवं अभिभावकों को निरन्तर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।

विधायक पुसाराम गोदारा ने बताया कि जो समाज शिक्षा पर ध्यान देगा उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। श्री गोदारा ने अपने सम्बोधन में बताया कि आज का युग विज्ञान का युग है। गोदारा ने किसान छात्रावास की टीम को उसके शानदार कार्य और व्यवस्था के लिए शुभकामनाएं दी ।

मुख्य वक्ता एलएन आर्य ने कहा कि आज का युग सामान्य अध्ययन अध्यापन का न होकर कौशल का है । इसलिए प्रतिभाओं को अपना कौशल संवारने पे अधिक से अधिक ध्यान देना होगा । आर्य ने प्रतिभाओं को लिसनिंग, रीडिंग और अवलोकन का गुण अपने अंदर विकसित करने की सलाह दी। आर्य ने कहा कि उड़ नहीं सकते तो दोड़ो, दौड़ नहीं सकते तो चलो, चल नहीं सकते तो रेंगो परन्तु कैसे भी करके अपने लक्ष्य तक पहुँचो।

डॉ सुमन जाखड़ ने प्रतिभाओं से कहा कि ये सफलता आपकी शुरुआत भर है और आपको लगातार आगे बढ़ता रहना है रुकना नहीं है । साथ ही कहा कि आप समाज से जुड़े रहें और कभी भी अपनी जड़ों को ना भूलें । डॉ सुमन जाखड़ ने जाट बौद्धिक मंच के इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए जाट बौद्धिक मंच के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम में कक्षा 10 और 12 में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले, आईआईटी, एमबीबीएस,राजकीय सेवा में नियुक्त होने वाले तथा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 414 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सचिव पवन कुमार सेवदा,महेंद्र डूडी,लक्ष्मण टांडी,रामकिशन थालोड़, बाबूलाल मुंदलिया,विकास गोदारा,बजरंग बिस्सू, भंवरलाल पूनिया, महेंद्र हुड्डा ,ओमप्रकाश गोदारा,विजय गोदारा, विक्रमपाल थालोड़,रामचंद्र ऐचरा, हरलाल डूडी,प्रदीप नेहरा,श्यामलाल खीचड़,दुर्गाराम भारी,सोहनलाल चबरवाल, संजय पूनिया,महेंद्र पूनिया सहित सैंकड़ों की संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन खींवाराम ख्यालिया और सुभाष नैण ने किया।

यूट्यूब पर कार्यक्रम का पूरा वीडियो देखें

फेसबुक पर कार्यक्रम का वीडियो देखें

विविध गैलरी

सन्दर्भ

Back to Jat Organizations