Chahar

From Jatland Wiki
(Redirected from Chahar (clan))

Chahar

(Chahad, Char, Chaharag)

Location  : Rajasthan, Madhya Pradesh, Haryana and Uttar Pradesh

Country  : India

Languages : Rajasthani, Haryanvi

Religion  : Hinduism

Captain Bhagwan Singh

Chahar (चाहर) [1] [2]Chahad (चाहड़)[3] [4]Char (चार)[5] [6] [7]Chaharag (चहारग)[8] , [9]Madhya Pradesh, Haryana and Uttar Pradesh in India. Chahar Jats are known for simplicity and honesty. Chahar Jats have been also awarded the title of Faujdar like Sinsinwar, Kuntal and Sogarwar Jats. The Muslim rulers awarded the title of Faujdar to people who had responsibility of protecting some territory.

Origin

Char clan is found in Afghanistan, [10] which gave probably name to the clan. चाहर ,चाहल ,चायल ,चहल एक ही गोत्र है। ब्रज क्षेत्र और राजस्थान में यह चाहर कहलाते हैं। आगरा से संभल जिले में गए चाहर को चाहल बोला जाता है।

Jat Gotras Namesake

  • Chahar + Mund (Jat clan) = Chamunda (चामुंडा) (L.5, V.10). Chamunda (चामुंडा) (L.5, V.10), the goddess, is mentioned in of Pujaripali Stone Inscription of Gopaladeva...... (V.10) - Chamunda (चामुंडा) (L.5), who is dark-complexioned like the petal of a blue lotus, rides a spirit and terrifies enemies in battle, [was praised] by Gôpâla. [11] Pujaripali (पुजारीपली) is village in Sarangarh tahsil in Raigarh district in Chhattisgarh.

History of Chahars

Ram Swarup Joon[12] writes about Chol, Chahal, Cahhar, Chahar: This is a very old gotra. They had kingdoms in Central and Southern India. There is evidence to prove that they ruled in Gujrat also. They are found in large numbers in Bharatpur and Gurgaon. Chahars are also called Faujdars. In Agra they have 242 villages in one compact area. Chahar Sikhs is found scattered in all the districts of the Punjab. There are 19 references to Chol Kshatriyas in the Mahabharata.


Raja Chahar Deo ruled at the Narwar fort in Gwalior region at the end of 13th century. Coins of Chahar Deo are found in the region with "Asawar Sri Samant Deo" marked on one side and "King riding horse" on the other side. Raja Chahar Deo ruled Narwar till vikram samwat 1355. After the fall of his rule at Narwar his descendents moved to "Brij Bhumi" region of Uttar Pradesh. Other group of Chahar Jats moved to Matsya and Jangladesh regions of Rajasthan.

Chahar Jat Raja Maldeo, about six centuries ago, ruled at Sidhmukh in Jangladesh (Bikaner). Ghulam Badsah Khizr Khan (r. 1414–21) ruled Delhi at that time. The Muslim army while returning from Jaisalmer had a tough fight with Raja Maldeo. The chief of the Muslim army wanted to take away with him the daughter of Maldeo, Somadevi. In the war with Muslim army Maldeo, Somadevi and most of Chahars were killed at near the boarder of Sidhmukh. Remaining members of his family migrated to Jhunjhawati region.[13]

Ramki Chahar has been very popular and brave name among Chahars. Ramki Chahar along with Raja Khemkaran of Sugreevgarh gave a very tough fight to the Muslim army.

Rajatarangini[14] mentions about Charadeva during war between Uchchala and the King of Kashmir Harsha of Kashmir.... Uchchala (r.1101–1111) came in hastily, and in the very beginning of the fight killed Devanayaka, who was stationed before Charadeva. Naga, the superintendent of the city, with the royal cavalry and a large body of infantry went out for battle.

Greek History

The Battle of Chaeronea took place in 338 BC when when Alexander the Great was only prince. Thebes was an ancient Egyptian city located east of the Nile. It was the site of present Luxor. People who inhabited the place were called Thebans. Arrian[15] writes that the Thebes had revolted against Alexander the Great in September, B.C. 335[16]. The Thebes were defeated and destroyed by Alexander. Arrian[17] writes...As soon as news of the calamity which had befallen the Thebans reached the other Greeks,....Alexander the Great wrote a letter to the people demanding the surrender of Demosthenes and Lycurgus, as well as that of Hyperides, Polyeuctus, Chares, Charidemus, Ephialtes, Diotimus, and Moerocles; alleging that these men were the cause of the disaster which befell the city at Chaeronea, and the authors of the subsequent offensive proceedings after Philip's death, both against himself and his father. All these nine men were orators except Chares, Charidemus, and Ephialtes, who were military men. He also declared that they had instigated the Thebans to revolt no less than had those of the Thebans themselves who favoured a revolution. The Athenians, however, did not surrender the men, but sent another embassy to Alexander, entreating him to remit his wrath against the persons whom he had demanded. The king did remit his wrath against them, either out of respect for the city of Athens, or from an earnest desire to start on the expedition into Asia, not wishing to leave behind him among the Greeks any cause for distrust. However, he ordered Charidemus alone of the men whom he had demanded as prisoners and who had not been given up, to go into banishment. Charidemus therefore went as an exile to King Darius in Asia. He was put to death by Darius shortly before the battle of Issus, for advising him not to rely on his Asiatic troops in the contest with Alexander, but to subsidize an army of Grecian mercenaries. [18]


After the conquest of Egypt defeating Darius-III the foundation of Alexandria city was laid by Alexander the Great in 331 BC. At this time Hegelochus sailed to Egypt and informed Alexander that the Tenedians had revolted from the Persians and attached themselves to him; because they had gone over to the Persians against their own wish. He also said that the democracy of Chios were introducing Alexander's adherents in spite of those who held the city, being established in it by Autophradates and Pharnabazus. The latter commander had been caught there and kept as a prisoner, as was also the despot Aristonicus, a Methymnaean (Methymna was, next to Mitylene, the most important city in Lesbos), who sailed into the harbour of Chios with five piratical vessels, fitted with one and a half banks of oars, not knowing that the harbour was in the hands of Alexander's adherents, but being misled by those who kept the bars of the harbour, because forsooth the fleet of Pharnabazus was moored in it.Arrian[19] writes....All the pirates were there massacred by the Chians; and Hegelochus brought to Alexander, as prisoners Aristonicus, Apollonides the Chian, Phisinus, Megareus, and all the others who had taken part in the revolt of Chios to the Persians, and who at that time were holding the government of the island by force. He also announced that he had deprived Chares of the possession of Mitylene. Chares was an Athenian who had been one of the generals at the fatal battle of Chaeronea. Curtius (iv. 24) says that he consented to evacuate Mitylene with his force of 2,000 men on condition of a free departure.

Our view is that Thebans were ancestors of Thebad Jat clan and Chaeroneans were ancestors of Chahar Jat clan found in India. It is a matter of deep research if Chahars were related with the people of city Chaeronea in Greece who came to Asia. It is likely that Charidemus and Chares were people of Chahar clan. When deprived of their Kingdom by Alexander the Great], the Chahar people founded Chaharwati in Agra region.

Villages founded by Chahar clan

Chahar Pal

Chahar Pal has 242 villages of Chahars in Chaharwati area in Chahar Khap in Agra district. Jat gotra is Chahar. This is a very large Khap. Akola Agra (अकोला), Veri (वेरी) , Jengora (जेंगोरा) , Ramnagar Agra (रामनगर) , Kakua (ककुआ), Kuthaoli,Lauria (लौरिया), Vaiman (वैमन), Basairi (बसैरी), and Bhandai (भान्डई) are are main villages of the khap. [29] This khap has produced many great leaders. See notable persons of this clan.

चाहर पाल

16. चाहर पाल - इस पाल के आगरा जनपद में 242 गांव हैं. यह बड़ी खाप मानी जाती है. इस काम में अकोला, वेरी, जेंगोरा, रामनगर, ककुआ, लौरिया, वैमन, बसैरी और भांडई मुख्य गांव हैं. इस खाप में अनेक महान लोगों ने जन्म लिया है. जेंगोरा के कैप्टन भगवान सिंह (पूर्व उच्चायुक्त) अखिल भारतीय जाट महासभा के अध्यक्ष रहे हैं. इन्हीं के पुत्र श्री अजय सिंह केंद्रीय मंत्री रहे हैं. रामनगर के रमेश वर्मा विधायक रहे तथा भांडई के किशोरीलाल प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी हुए हैं. गांव लौरिया के रूप सिंह चाहर, फुलवर सिंह चाहर, बसैरी गांव के कर्नल दीवान सिंह चाहर, ककुआ के श्री रामसिंह फौजदार, राजेंद्र फौजदार आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति इस खाप की शान हैं. [30]

Ch.10. Alexander's Dealings with Athens.

Arrian[31] writes....As soon as news of the calamity which had befallen the Thebans reached the other Greeks, the Arcadians, who had set out from their own land for the purpose of giving aid to the Thebans, passed sentence of death on those who had instigated them to render aid. The Eleans also received back their exiles from banishment, because they were Alexander's adherents; and the Aetolians, each tribe for itself, sent embassies to him, begging to receive pardon, because they also had attempted to effect a revolution, on the receipt of the report which had been spread by the Thebans. The Athenians also, who, at the time when some of the Thebans, escaping from the carnage, arrived at Athens, were engaged in celebrating the Great Mysteries,[1] abandoned the sacred rites in great consternation, and carried their goods and chattels from the rural districts into the city. The people came together in public assembly, and, on the motion of Demades, elected from all the citizens ten ambassadors, men whom they knew to be Alexander's special adherents, and sent them to signify to him, though somewhat unseasonably, that the Athenian people rejoiced at his safe return from the land of the Illyrians and Triballians, and at the punishment which he had inflicted upon the Thebans for their rebellion. In regard to other matters he gave the embassy a courteous reply, but wrote a letter to the people demanding the surrender of Demosthenes and Lycurgus, as well as that of Hyperides, Polyeuctus, Chares, Charidemus, Ephialtes, Diotimus, and Moerocles;[2] alleging that these men were the cause of the disaster which befell the city at Chaeronea, and the authors of the subsequent offensive proceedings after Philip's death, both against himself and his father.[3] He also declared that they had instigated the Thebans to revolt no less than had those of the Thebans themselves who favoured a revolution. The Athenians, however, did not surrender the men, but sent another embassy to Alexander,[4] entreating him to remit his wrath against the persons whom he had demanded. The king did remit his wrath against them, either out of respect for the city of Athens, or from an earnest desire to start on the expedition into Asia, not wishing to leave behind him among the Greeks any cause for distrust. However, he ordered Charidemus alone of the men whom he had demanded as prisoners and who had not been given up, to go into banishment. Charidemus therefore went as an exile to King Darius in Asia.[5]


1. The Great Mysteries of Demeter were celebrated at Eleusis, from the 15th to the 23rd of the month Boedromion, our September.

2.All these nine men were orators except Chares, Charidemus, and Ephialtes, who were military men. Plutarch (Life of Demosthenes, 23) does not mention Chares, Diotimus, and Hyperides, but puts the names of Callisthenes and Damon in the list.

3. See Aeschines (Adversus Ctesiphontem, pp. 469, 547, 551, 603, 633); Plutarch (Demosthenes, 22; Phocion, 16); Diodorus, xvii. 5.

4. At the head of this embassy was Phocion.

5. He was put to death by Darius shortly before the battle of Issus, for advising him not to rely on his Asiatic troops in the contest with Alexander, but to subsidize an army of Grecian mercenaries. See Curtius, iii. 5; Diodorus, xvii. 30.

फौजदार उपाधि

फौजदार - यह उपाधि मुगल शासनकाल में उन शाही उच्च अधिकारियों को दी जाती थी जो कई परगनों या प्रान्त की शासन व्यवस्था करते थे। जाटों में उपाधि प्राचीन राजवंशज जाट जो सेना (फौज) में रखते थे उनके द्वारा काम मे ली जाती थी। ब्रज क्षेत्र के जाट फौजदार और ठाकुर उपाधि का उपयोग करते आ रहे हैं । पांडव गाथा के अनुसार ब्रज क्षेत्र में 4 गोत्रों(सिनसिनवार, कुन्तल(तोमर),सोगरवार(सोघरिया),चाहर(चहल) को डुंग यानी बड़ा भाई बोला जाता है इनकी गोत्रों द्वारा समय समय पर अपने राज्य कायम किये फौज रखने के कारण ही यह फौजदार कहलाए जाते हैं। भरतपुर के सभी सिनसिनवार गोत्र के जाट, अलीगढ, मथुरा के खूंटेल (कुन्तल), डागुर, चाहर, गंड और भगौर गोत्रों के जाट फौजदार कहलाते हैं।[32]

चाहर जाटवंश:दलीप सिंह अहलावत

दलीप सिंह अहलावत[33] लिखते हैं .... चाहर जाटवंश उस चोल जाटवंश की शाखा है जिसका शासन रामायणकाल में दक्षिणी भारत में था और महाभारतकाल में इनका राज्य उत्तर दिशा में था। चोल देश के नरेश ने महाराजा युधिष्ठिर के राजसूय यज्ञ में काफी धनराशि भेंट की थी। (देखो तृतीय अध्याय, चोलवंश प्रकरण)।

आठवीं शताब्दी में दक्षिण भारत में चोलवंशज जाटों का राज्य था जिसमें तमिलनाडु और मैसूर के अधिकांश प्रदेश शामिल थे। 14वीं शताब्दी में इनका राज्य मलिक काफूर ने जीत लिया था। (अधिक जानकारी के लिए देखो षष्ठ अध्याय, चोल जाटवंश प्रकरण)।

13वीं शताब्दी में गुलाम वंश के शासनकाल में जांगल प्रदेश (बीकानेर) में सीधमुख नामक स्थान पर जाट राजा मालदेव चाहर का शासन था। उसकी पुत्री राजकुमारी सोमादेवी ने मुसलमान सेनापति से अपना धर्म बचाने के लिए बड़ी वीरता से युद्ध किया और उसके हाथ न आई तथा अपने परिवार सहित बचकर निकल गई। (इसकी अधिक जानकारी के लिए देखो, अध्याय सप्तम, चाहर गोत्र की राजकुमारी सोमादेवी की अद्भुत वीरता प्रकरण)।

चाहर लोगों में रामकी चाहर बड़ा वीर योद्धा हुआ। उसने सोगरिया गढ़ी के राजा खेमकरण के साथ मिलकर मुगल सेनाओं पर आक्रमण करके उन्हें बड़ा तंग किया था। चाहर जाटों ने महाराजा सूरजमल, की, मुगलों के विरुद्ध युद्धों में बड़ी सहायता की थी। आगरा कमिश्नरी में चाहर जाटों के 242 गांव हैं जो चाहरवाटी के नाम से सब एक ही क्षेत्र में बसे हुए हैं। सिनसिनवाल, खूंटेल तथा सोगरवार जाटों की भांति वहां पर चाहर जाट भी फौजदार कहलाते हैं। फौजदार का खिताब बादशाहों की ओर से उन लोगों को दिया जाता था जो कि किसी प्रदेश के किसी भाग की रक्षा का भार अपने ऊपर ले लेते थे। तरावड़ी (आगरा कमिश्नरी) के आस-पास 150 गांव चाहर जाटों के हैं जिनको फौजदार कहते हैं।

जिला मुरादाबाद में चाहर जाटों की बड़ी संख्या है। इस जिले के जटपुरा गांव के चाहर अपने पूर्ववर्ती रतनाथ जोगा का नाम बड़े आदर्शपूर्वक लेते हैं जो कि फिरोजपुर का निवासी था। उसने इधर आकर सम्भल के समीप सौंधन नामक किले को जीतकर वहां ही रहने लग गया था। यह आठवीं शताब्दी की घटना है। किल्ली गांव के पास जोगा पीर की समाधि पर फाल्गुन बदी चतुर्थी के दिन एक मेला भरता है। इस दिन वहां कई हजार जाट एकत्र होते हैं, विशेषकर चाहर जाट बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इस पीर की चाहर परम्परा ने ही सिंहपुर, लखौरी, भारथल, मन्नीखेड़ा, मुण्डाखेड़ी, फूलपुर, रमपुरा, चंदावली, गहलुवा, गुलालपुर, सेण्डा, मुकन्दपुर, नारायणा, काजीखेड़ा, पौटा नामक गांव बसाए।

जिला बुलन्दशहर में चित्सौना गांव में चाहर हैं। जिला मुजफ्फरनगर में चाहरों के कई गांव बहादुरपुर, अफीमपुर, चोरवाला, सेनी, सयदपुर आदि हैं। मेरठ में सादपुर गांव चाहरों का है। बिजनौर जिले में कई गांव चाहर जाटों के हैं - रायपुर, भगीन, मारगपुर, भूना की गांवड़ी आदि। पहाड़ी धीरज देहली में हरफूलसिंह चाहर के नाम पर हरफूल बस्ती आबाद है। पंजाब के अमृतसर, जालन्धर, फिरोजपुर, नाभा, कपूरथला, पटियाला, मालेरकोटला में चाहर जाटों की बड़ी संख्या है जो अधिकतर सिक्ख धर्म के अनुयायी हैं। पाकिस्तान में गुजरांवाला में चाहर जाट हैं जो कि मुसलमान हैं। महाराजा रणजीतसिंह से पहले चाहरों के कई छोटे-छोटे राज्य एवं जागीरें पंजाब में थीं जो महाराजा रणजीतसिंह ने सिक्ख राज्य में मिला लीं।

राजस्थान में चाहर जाटों के गांव सिखाली, सियाऊ, सूऊ, तोपनी, लाड़नों के पास है। हरयाणा के हिसार में माढी, खढकर, पीलीजेहां गांव चाहर जाटों के हैं। जिला रोहतक तहसील झज्जर में माछरोली आधा (यह आधा कीन्हा जाटों का है), सिलाना, सिलानी, कन्होरी (1/3) गांव चाहर गोत्रों के हैं। यहां पर चाहर खाप में 17 गांव हैं, जिनका प्रधान गांव सिलानी है।


जाट वीरों का इतिहास: दलीप सिंह अहलावत, पृष्ठान्त-1013


ठाकुर देशराज लिखते हैं

चाहर वंश के लोग संयुक्त-प्रदेश के आगरा जिले में बहुत हैं। सच्चाई और सीधेपन के लिये ये खूंटेल जाटों की भांति प्रसिद्ध हैं। रंग के उजलेपन मे खूंटेलों से कुछ हल्के और परिश्रम में श्रेष्ठ होते हैं। सिनसिनवार, खूंटेल तथा सोगरवारों की भांति चाहर भी फौजदार कहलाते हैं। फौजदार का खिताब बादशाहों की ओर से उन लोगों को बताया जाता था जो कि किसी प्रदेश के किसी भाग की रक्षा का भार अपने ऊपर ले लेते थे। चाहर लोगों में रामकी चाहर बड़ा बहादुर हुआ है। इसने सुग्रीवगढ़ के राजा खेमकरण के साथ मुस्लिम सेनाओं को बड़ा तंग किया था। जांगल (बीकानेर) प्रदेश में सीधमुख नामक स्थान पर अब से करीब 550 वर्ष पहले मालदेव नाम का चाहर राज करता था। उस समय देहली में गुलाम बादशाहों का राज्य था। जैसलमेर से लौटते हुए एक मुसलमान सेनापति से मालदेव का युद्ध हुआ था। घटना इस प्रकार बताई जाती है कि मुसलमान सेनापति ने मालदेव के गढ़ से बाहर अपना डेरा डाला। कहते हैं कोई भैंसा सांड बिगड़ गया,स्त्री-पुरुष और बच्चे हाय-हाय करने लगे। मुसलमान सैनिक भी सांड के सामने न आए। मालदेव की पुत्री ने जिसका नाम सोमादेवी था, भैंसे को सींग पकड़कर रोक लिया, वह पूरा बल लगाकर भी न छुड़ा सका। मुसलमान सेनानायक जिसका नाम नहीं लिखा, सोमादेवी को ले जाने के लिये अड़ गया। जाटों की ओर से उसे समझाया गया। आखिर सीधमुख की सीमा पर लड़कर मालदेवजी काम आए और उनके परिवार के लोग उधर से निकलकर झूंझावाटी में आ गये। [34]

चाहर गोत्र का इतिहास

सन्दर्भ- अनूप सिंह चाहर, जाट समाज आगरा, नवम्बर 2013, पृ. 26-27

प्राचीन इतिहास के अनुसार चौथी शताब्दी में चहल (यूरोपियन इतिहासकारों के चोल) केस्पियन सागर के पूर्व में मध्य एशिया के दहिस्तान में गुरर्गन के शासक थे। सन 438-439 ई. में ईरान सम्राट यज्दगिर्द द्वितीय (Yazdegird II) ने चहलों के विरुद्ध अभियान छेड़ा। दहिस्तान के घास के मैदान में उत्तरी प्रजदिगिर्द गुरर्गन में सम्राट के सैनिक शिविर में ही चाहलों ने उसे मार दिया। सन 440 ई. यज्दगिर्द तृतीय (Yazdegird III) ने चाहलों को युद्ध में हरा दिया। चाहल भारत में सम्भवतः पांचवीं शदी में आये थे। इनको चहल-चाहल तथा चहर-चाहर दोनों रूप से उच्चारित किया जाता है।

इन्हें गीक, मध्य एशिया, दक्षिण भारत में चोल और चीन, मंगोलिया, ब्रज (भारत) में चाहर, पंजाब, हरयाणा, पाकिस्तान में चाहल-चहल के रूप में उच्चारित किया जाता है। भारत एवं विदेशों में मुसलमान, ईसाई , हिन्दू तथा अन्य धर्मों में चहल-चाहल जाट पाये जाते हैं।

रामायण, महाभारत, मैगस्थनीज के वृतांत, अशोक के शिलालेखों तथा अन्य ग्रंथों में चोलों का उल्लेख मिलता है।

चाहर उस चोल जाटवंश की शाखा हैं, जिसका शासन रामायण काल में दक्षिण भारत में था। महाभारत काल में इनका राज्य उत्तर दिशा में भी था।

महाभारत वन पर्व अध्याय-48 में उल्लेखित चोल देश के नरेश ने महाराजा युधिष्ठिर के राजसूय यज्ञ में काफी धनराशि भेंट की थी।

यत्र सर्वान महीपालाञ शस्त्रतेजॊ भयार्थितान
सवङ्गाङ्गान सपौण्ड्र उड्रान सचॊल थरविडान्धकान (III.48.18)

महाभारत सभा पर्व अधयाय-24 में अर्जुन द्वारा उत्तर में जीते गए राज्यों में चोल भी था।

ततः सुह्मांश च चॊलांश च किरीटी पाण्डवर्षभः
सहितः सर्वसैन्येन परामदत कुरुनन्थनः (II.24.20)

महाभारत भीष्म पर्व अध्याय-10 में भारतवर्ष के भूगोल का वर्णन किया गया है जिसमें चोल राज्य का उल्लेख दक्षिण के राज्यों के साथ किया गया है।

कर्णिकाः कुन्तिकाश चैव सौब्धिदा नलकालकाः
कौकुट्टकास तदा चॊलाः कॊङ्कणा मालवाणकाः (VI.10.58)

महाभारत भीष्म पर्व अध्याय-46 में चोल राजा का उल्लेख दक्षिण के राज्यों के साथ किया गया है।

बाह्लिकास तित्तिराश चैव चॊलाः पाण्ड्याश च भारत
एते जनपथा राजन थक्षिणं पक्षम आश्रिताः (VI.46.50)

आठवीं शताब्दी में दक्षिण भारत में चोल वंश जाटों का राज्य था, जिसमें तमिलनाडु और मैसूर के अधिकांश प्रदेश शामिल थे।

नौवीं शताब्दी में पालवों के ध्वंशावशेषों पर चोल वंश स्थापित हुआ। चोल वंश के संस्थापक विजयपाल नरकेशरी (850-891 ई.) थे इनकी राजधानी तांजाप (तंजौर या तंझुवर) थी। इस वंश में अनेकों पराक्रमी राजा हुए। राजेन्द्र चोल द्वितीय (1051–1063 ई.) और राजा राजराज (1063–1070 ई.) कुलोत्तुंग (1070–1120 ई.) के पश्चात् इस वंश के शासक कमजोर होते चले गए। चालुक्यों और मालिक काफूर ने 14 वीं शताब्दी में चोल वंश को जीत लिया।

राजस्थान में चाहर गोत्र

  • ऋषि - भृगु
  • वंश - अग्नि
  • मूल निवास - आबू पर्वत राजस्थान। शिव के गले में अर्बुद नाग रहता है उसी के नाम पर इस पर्वत का नाम आबू पर्वत पड़ा।
  • कुलदेव - भगवान सोमनाथ
  • कुलदेवी - ज्वालामुखी
  • पित्तर - इस वंश में संवत 1145 विक्रम (सन 1088 ई.) में नत्थू सिंह पुत्र कँवरजी पित्तर हुए हैं, जिनकी अमावस्या को धोक लगती है। इस वंश की बादशाह इल्तुतमिश (r. 1211–1236) (गुलाम वंश) से जांगल प्रदेश के सर नामक स्थान पर लड़ाई हुई।

राजा चाहर देव - इस लड़ाई के बाद चाहरों की एक शाखा नरवर नामक स्थान पर चली गयी। सन् 1298 ई. में नरवर पर राजा चाहरदेव का शासन था। यह प्रतापी राजा मुस्लिम आक्रांताओं के साथ लड़ाई में मारा गया और चाहर वंश ब्रज प्रदेश और जांगल प्रदेश में बस गया। इतिहासकारों को ग्वालियर के आस-पास खुदाई में सिक्के मिले हैं जिन पर एक तरफ अश्वारूढ़ राजा की तस्वीर है और दूसरी और अश्वारूढ़ श्रीसामंत देव लिखा है। इतिहासकार इसे राजा चाहरदेव के सिक्के मानते हैं।

संवत 1324 विक्रम (1268 ई.) में कंवरराम व कानजी चाहर ने बादशाह बलवान को पांच हजार चांदी के सिक्के एवं घोड़ी नजराने में दी। बादशाह बलवान ने खुश होकर कांजण (बीकानेर के पास) का राज्य दिया। 1266 -1287 ई तक गयासुदीन बलवान ने राज्य किया। सिद्धमुख एवं कांजण दोनों जांगल प्रदेश में चाहर राज्य थे।

राजा मालदेव चाहर - जांगल प्रदेश के सात पट्टीदार लम्बरदारों (80 गाँवों की एक पट्टी होती थी) से पूरा लगान न उगा पाने के कारण दिल्ली का बादशाह खिज्रखां मुबारिक (सैयद वंश) नाराज हो गए। उसने उन सातों चौधरियों को पकड़ने के लिए सेनापति बाजखां पठान के नेतृतव में सेना भेजी। खिज्रखां सैयद का शासन 1414 ई से 1421 ई तक था। बाजखां पठान इन सात चौधरियों को गिरफ्तार कर दिल्ली लेजा रहा था। यह लश्कर कांजण से गुजरा। अपनी रानी के कहने पर राजा मालदेव ने सेनापति बाजखां पठान को इन चौधरियों को छोड़ने के लिए कहा. किन्तु वह नहीं माना। आखिर में युद्ध हुआ जिसमें मुग़ल सेना मारी गयी. इस घटना से यह कहावत प्रचलित है कि -

माला तुर्क पछाड़याँ दे दोख्याँ सर दोट ।
सात जात (गोत) के चौधरी, बसे चाहर की ओट ।

ये सात चौधरी सऊ, सहारण, गोदारा, बेनीवाल, पूनिया, सिहाग और कस्वां गोत्र के थे।

विक्रम संवत 1473 (1416 ई.) में स्वयं बादशाह खिज्रखां मुबारिक सैयद एक विशाल सेना लेकर राजा माल देव चाहर को सबक सिखाने आया। एक तरफ सिधमुख एवं कांजण की छोटी सेना थी तो दूसरी तरफ दिल्ली बादशाह की विशाल सेना।

मालदेव चाहर की अत्यंत रूपवती कन्या सोमादेवी थी। कहते हैं कि आपस में लड़ते सांडों को वह सींगों से पकड़कर अलग कर देती थी। बादशाह ने संधि प्रस्ताव के रूप में युद्ध का हर्जाना और विजय के प्रतीक रूप में सोमादेवी का डोला माँगा। स्वाभिमानी मालदेव ने धर्म-पथ पर बलिदान होना श्रेयष्कर समझा। चाहरों एवं खिजरखां सैयद में युद्ध हुआ। इस युद्ध में सोमादेवी भी पुरुष वेश में लड़ी। युद्ध में दोनों पिता-पुत्री एवं अधिकांश चाहर मारे गए।

बचे हुए चाहर मत्स्य प्रदेश एवं उदयपुरवाटी (झुंझुनू) आ गए। उदयपुरवाटी के पास परशुरामपुर गाँव बसाया। यहाँ से एक पूर्वज गोपाल चाहर विक्रम संवत 1509 (1453 ई.) बसंत पंचमी (माघ पाँचम) को (18 पीढ़ी) खेजड़ी की डाली रोपकर ग्राम चारावास बसाया। उस समय दिल्ली पर बहलोल लोदी (1451 -1489 ई.) का राज्य था। ग्राम चारावास वर्त्तमान खेतड़ी तहसील जिला झुंझुनू में स्थित है। इस ग्राम के बजरंग सिंह चाहर खेतड़ी के प्रधान हैं और श्री पूरण सिंह चाहर सरपंच हैं।

भरतपुर रियासत की स्थापना में राजाराम के साथ रामकी चाहर ने जाट सैन्य संगठन और सञ्चालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जाटों के यह सेनापति एक ही साथ युद्ध में लड़ते-लड़ते शहीद हो गए यहे।

झुंझुनू में चाहरों के ग्राम हैं - पिचानवा, समस्तपुर, भोड़की, लुटू, बाकरा, बग्गड़, खुडानियां, आबूसर, पबाना आदि. ये सभी गाँव चारावास से गए चाहर जाटों ने बसाये।

स्रोत - जागा सुरेन्द्र सिंह, ग्राम दादिया, तहसील - किशनगढ़, अजमेर, 2. राम चन्द्र चाहर, लाडनू, नागौर

मेघसर के चाहर गोत्र का इतिहास

चाहरों की वंश वृक्षावली एवं पलायन: संवत 2001 (सन 1944) की बीकानेर स्टेट की मिसल बंदोबस्त में दर्ज़ चाहर गोत्र की वंश वृक्षावली के अनुसार गाँव के संस्थापक श्री मेघा चाहर के कई पीढ़ियों के बाद के वंशज तेजा चाहर (संवत 2001 में ) के दो बेटे थे, जिनके नाम खेता और नानग थे। नानग के पांच पुत्रों के नाम थे: बुद्धर, मुकना, लिखमा, डूंगर एवं लाला। डूंगर के दो पुत्र चेतन व पन्ना थे जो बाद में बीकानेर जाकर बस गए। चाहर गोत्र के बहुत से परिवार इस गाँव में आबाद थे, जिनमें से कुछ परिवार कालांतर में यह गाँव छोड़कर नैयासर (सरदारशहर), महरी (सरदारशहर), कांगड़ (रतनगढ़), छाजूसर (चूरू), निराधना/निराधनू आदि गाँवों में जाकर बस गए। वर्तमान में सिर्फ स्व. लालाराम के पुत्र स्व. आशाराम चाहर के बेटे-पोते इस गाँव में आबाद हैं। स्व. आशाराम चाहर की औलाद को छोड़कर बाकी सभी चाहर अन्यत्र जाकर बस गए।

चाहर परिवार का खेड़े में बसना: गांव के मुख्य गढ़ के सामने बसने वाले चाहर गोत्र के जाट परिवार के घर में उस पुराने जमाने में चूने-पत्थर के पक्के मकान थे लेकिन संवत 1999 (सन 1942) में गाँव में हुई अतिवृष्टि के फलस्वरूप घर में पानी भराव के कारण दरवाजा व मकान ढह गए।

चाहर गोत्र का यह परिवार सन 1979 में अपना यह पुश्तैनी रिहायशी घर छोड़कर गांव के उत्तर में स्थित अपने खेड़े में जाकर बस गया। ये जमीन सामुदायिक उपयोग के लिए गांववासियों ने खरीद कर वहाँ पर 1980 में 'काम के बदले अनाज योजना' के अंतर्गत धर्मशाला का निर्माण करवा दिया। उसी जमीन के एक हिस्से में सन 1988 में सरकारी औषधालय भवन का निर्माण करवाया गया, जिसमें आयुर्वेदिक औषधालय संचालित हो रहा है। (देखें: मेघसर- अतीत और वर्तमान)

जाट योद्धाओं के गौरवशाली इतिहास से खिलवाड़ नहीं होने देंगे: चाहर खाप

हिंदू शौर्य प्रतीक एवं जाट योद्धाओं के गौरवशाली इतिहास से खिलवाड़ नहीं होने देंगे - यशपाल चाहर

सरकारी पैसे का बंदरबांट एवं दुरुपयोग कर रहा है पुरातत्व विभाग, मिटाना चाहता है हिंदू शौर्य प्रतीक

चाहर खाप का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सिकंदरा स्थित अकबर के मकबरे में चल रहे जीणोद्धार एवं संरक्षण कार्यो को लेकर अधीक्षण पुरातत्वविद आगरा परिक्षेत्र से मिलने पहुंचा. सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद नीरज कुमार वर्मा से प्रतिनिधिमंडल ने संरक्षण के बारे में अपना विरोध दर्ज कराया एवं ज्ञापन प्रेषित किया. बताते चलें कि गुरुवार दिनांक 16.5.2024 को कुछ समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि सिकंदरा स्थित मकबरे में उत्तरी दरवाजे एवं गलियारा के संरक्षण का कार्य चल रहा है. मीडिया में पुरातत्व विभाग के हवाले से बताया गया कि उत्तरी दरवाजा एवं गलियारा को पानी के रिसाव, पेड़ पौधों की जड़े अंदर तक पहुंचने एवं कबूतरों की वजह से आघात पहुंचा था जो की पूर्ण रूप से भ्रामक एवं आधारहीन है जिससे जाट समाज एवं बुद्धिजीवी वर्ग को विशेष आघात पहुंचा है एवं ऐसा प्रतीत होता है कि पुरातत्व विभाग ऐतिहासिक तथ्यों को नजरअंदाज करते हुए जाट समाज एवं ब्रज क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास को मिटाना/छुपाना चाहता है. जबकि इतिहास में यह उल्लेखित है कि 27 फरवरी सन 1688 को ब्रज क्षेत्र के 17वीं सदी के नायक वीर योद्धा रामकी चाहर एवं राजाराम जाट के नेतृत्व में सिकंदरा को फतह किया था जिसका स्पष्ट उल्लेख आगरा गजेटियर एवं वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. सुरेंद्र सिंह द्वारा लिखित पुस्तक 'सम्राट की कब्र' में किया गया है. उक्त उत्तरी दरवाजे एवं गलियारे का विध्वंस रामकी चाहर एवं राजाराम जाट की सेना के द्वारा अपने पूर्वज वीर गोकुला जाट की मौत का प्रतिशोध लेने के लिए 12000 सैनिकों ने सिकंदरा पर आक्रमण कर किया था एवं अकबर की कब्र से उसकी हड्डियों को निकाल कर प्रतिरोध स्वरुप आग के हवाले कर दिया था जोकि ब्रज क्षेत्र के समस्त हिंदू समाज के गौरवशाली इतिहास की शौर्य का प्रतीक है. चाहर खाप के संयोजक डॉ.सुरेश चाहर ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि समाचार पत्रों में प्रकाशित भ्रामक एवं आधारहीन तथ्यों का स्पष्टीकरण अधीक्षण पुरातत्वविद आगरा के माध्यम से किया जाए तथा भविष्य में किसी प्रकार के भ्रामक तथ्यों एवं जीर्णोद्धार /संरक्षण संबंधित सूचना को प्रकाशित या प्रसारित करने से पहले ऐतिहासिक तत्वों का अवलोकन किया जाए जिससे जाट समाज को किसी तरह की ठेस न पहुंचे. चाहर खाप के प्रवक्ता इंजीनियर यशपाल चाहर ने कहा कि पुरातत्व विभाग उत्तरी द्वार एवं गलियारा के संरक्षण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर जाट समाज के गौरवशाली इतिहास को सुरक्षित एवं संरक्षित किया जाए एवं सिकंदरा विजय के नायक वीर रामकी चाहर एवं राजाराम जाट की अश्वरोही प्रतिमा सिकंदरा परिसर में स्थापित की जाए तथा सिकंदरा परिसर में सिकंदरा विजय का पूर्ण उल्लेख करते हुए शिलापट भी स्थापित किया जाए जिससे वहां आने वाले पर्यटक एवं नागरिकों को सही ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी मिल सके एवं विशेष रूप से प्रतिवर्ष 27 फरवरी को जाट समाज द्वारा सिकंदरा विजय दिवस मनाने में पुरातत्व विभाग एवं शासन - प्रशासन अपनी सहभागिता प्रदान करें. यदि इसी प्रकार गौरवशाली इतिहास को मिटाने का प्रयास किया गया तो जाट समाज अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होगा.

इस मौके पर मुख्य रूप से सेवानिवृत्त एडिशनल कमिश्नर यादराम वर्मा, वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ सुरेश चाहर, इंजी. यशपाल चाहर, किसान नेत्री सावित्री चाहर, कैप्टन उम्मेद सिंह, डॉ. प्रमोद चाहर, मास्टर लेखराज सिंह, रविंद्र चाहर एवं अन्य लोग उपस्थित रहे.

Jat clans linked with Kushan

डॉ धर्मचंद विद्यालंकार [35] लिखते हैं कि कुषाणों का साम्राज्य मध्य-एशिया स्थित काश्गर-खोतान, चीनी, तुर्किस्तान (सिकियांग प्रान्त) से लेकर रूस में ताशकंद और समरकंद-बुखारा से लेकर भारत के कपिशा और काम्बोज से लेकर बैक्ट्रिया से पेशावर औए मद्र (स्यालकोट) से मथुरा और बनारस तक फैला हुआ था. उस समय मथुरा का कुषाण क्षत्रप हगमाश था. जिसके वंशज हगा या अग्रे जाट लोग, जो कि कभी चीन की हूगाँ नदी तट से चलकर इधर आये थे, आज तक मथुरा और हाथरस जिलों में आबाद हैं. आज भी हाथरस या महामाया नगर की सादाबाद तहसील में इनके 80 गाँव आबाद हैं. (पृ.19 )

कुषाणों अथवा युचियों से रक्त सम्बन्ध रखने वाले ब्रज के जाटों में आज तक हगा (अग्रे), चाहर, सिनसिनवार, कुंतल, गांधरे (गांधार) और सिकरवार जैसे गोत्र मौजूद हैं. मथुरा मेमोयर्स के लेखक कुक साहब ने लिखा है कि मथुरा जिले के कुछ जाटों ने अपना निकास गढ़-गजनी या रावलपिंडी से बताया है. कुषाण साम्राज्य के अधिकांश क्षेत्र में जाटों की सघन जन संख्या उनको कुषाण वंसज होना सिद्ध करती है.(पृ.20)

Distribution in Uttar Pradesh

Dalip Singh Ahlawat has written - तरावड़ी (आगरा कमिश्नरी) के आस-पास 150 गांव चाहर जाटों के हैं जिनको फौजदार कहते हैं। जिला मुरादाबाद में चाहर जाटों की बड़ी संख्या है। इस जिले के जटपुरा गांव के चाहर अपने पूर्ववर्ती रतनाथ जोगा का नाम बड़े आदर्शपूर्वक लेते हैं जो कि फिरोजपुर का निवासी था। उसने इधर आकर सम्भल के समीप सौंधन नामक किले को जीतकर वहां ही रहने लग गया था। यह आठवीं शताब्दी की घटना है। किल्ली गांव के पास जोगा पीर की समाधि पर फाल्गुन बदी चतुर्थी के दिन एक मेला भरता है। इस दिन वहां कई हजार जाट एकत्र होते हैं, विशेषकर चाहर जाट बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इस पीर की चाहर परम्परा ने ही सिंहपुर, लखौरी, भारथल, मन्नीखेड़ा, मुण्डाखेड़ी, फूलपुर, रमपुरा, चिदावली, गहलुवा, गुलालपुर, सेण्डा, मुकन्दपुर, नारायणा, काजीखेड़ा, पौटा नामक गांव बसाए।

Dalip Singh Ahlawat has written - तरावड़ी (आगरा कमिश्नरी) के आस-पास 150 गांव चाहर जाटों के हैं जिनको फौजदार कहते हैं। जिला मुरादाबाद में चाहर जाटों की बड़ी संख्या है। इस जिले के जटपुरा गांव के चाहर अपने पूर्ववर्ती रतनाथ जोगा का नाम बड़े आदर्शपूर्वक लेते हैं जो कि फिरोजपुर का निवासी था। उसने इधर आकर सम्भल के समीप सौंधन नामक किले को जीतकर वहां ही रहने लग गया था। यह आठवीं शताब्दी की घटना है। किल्ली गांव के पास जोगा पीर की समाधि पर फाल्गुन बदी चतुर्थी के दिन एक मेला भरता है। इस दिन वहां कई हजार जाट एकत्र होते हैं, विशेषकर चाहर जाट बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इस पीर की चाहर परम्परा ने ही सिंहपुर, लखौरी, भारथल, मन्नीखेड़ा, मुण्डाखेड़ी, फूलपुर, रमपुरा, चिदावली, गहलुवा, गुलालपुर, सेण्डा, मुकन्दपुर, नारायणा, काजीखेड़ा, पौटा नामक गांव बसाए।

− जिला बुलन्दशहर में चित्सौना गांव में चाहर हैं। जिला मुजफ्फरनगर में चाहरों के कई गांव बहादुरपुर, अफीमपुर, चोरवाला, सेनी, सयदपुर आदि हैं। मेरठ में सादपुर गांव चाहरों का है। बिजनौर जिले में कई गांव चाहर जाटों के हैं - रायपुर, भगीन, मारगपुर, भूना की गांवड़ी आदि। पहाड़ी धीरज देहली में हरफूलसिंह चाहर के नाम पर हरफूल बस्ती आबाद है।[36]

Presently large number of villages of Chahar Jats is found in Agra, Fatehabad and Kheragarh tehsils of Agra district. This area of Agra region is known as Chaharwati due to heavy population of Chahar Jats. There are 242 villages of Chahars in Chaharwati area in Chahar Khap in Agra district.[37] A large number of villages of Chahar Jats are also found in Moradabad district of Uttar Pradesh.

Villages in Agra district

Chaharwati: All 100 villages of Chaharwati in Agra, Some villages of Kiraoli Tahsil, Some villages of Fatehpur Sikri of Agra are Chahars village. The list includes:

Akola Agra, Arhera, Baad, Bagha, Bamrauli Ahir, Basaia Raimol, Beri Chahar, Bhandai, Bishehara, Chamrauli, Chhotiya Agra, Chirmoli, Gahara Kalan, Gahara Khurd, Gaharra, Garhsani, Gharhi Jaitu (Murkiya), Ikram Nagar, Jarua Katra, Jautana, Kagarol, Kakua, Khallauwa, Kheragarh Agra, Kuthaoli, Lauria, Akola, Mankenda, Muranda Agra, Nagla Dalsahay, Nagla Gaiyara, Nagla Jasola, Nagla Parmal, Nahchani, Pinani Ramnagar, Ramnagar Akola, Rithaura Agra, Rithori, Sarsa Agra, Soniga, Tikari (टीकरी) (146),

Villages in Bijnor District

Mattipur Gavadi ( मातीपुर गावड़ी, तहसील नगीना )

Villages in Bulandshahr district

Chitsauna (चित्सौना), Shekhpur-Gaindpur,

Villages in Moradabad district

Pauta, Jatpura Moradabad, Sondhan Mohammadpur,

Villages in Bareilly district

Chahar Nagla,

Villages in Mathura district

Dhana Teja, Nainupatti,

Villages in Sambhal district

Sondhan Mohammadpur,

Villages in Ghaziabad district

Kot Gaon,

Villages in Hathras district

Chitawar Hathras,

Villages in Gonda District

Ashokpur Jat Purwa,

Distribution in Rajasthan

A large number of villages of Chahar Jats are in Jaipur, Sikar district of Rajasthan.

Locations in Jaipur city

Ambabari, Brahmpuri, Galta Road, Gandhi Nagar, Ganesh Colony (Khatipura), Harijethi ka Chowk, Jawahar Nagar, Kartarpura, Murlipura Scheme, Sanganer, Tonk Road, Yagyashala ki Bawri,

Villages in Jaipur district

Hingoniya (1), Chhapri Jaipur (7),

Villages in Sikar district

Basni, Bujianau, Sutot, Sikar, Sewa Ki Dhani, Panana, Gordhanpura, Fatehpura, Dhahar Ka Bas, Kerpura, Kashi Ka Bas, Dhani Motipura, Dholasari, Gothra (Tagalan) (3), Srimadhopur, Sirohi Sikar, Bodala (Kotari Luharwas), Nimeda Sikar, Vijaypura Laxmangarh (Rulyanimali), Vijaypura (Sihot Badi), Tihawali, Tiwari Ki Dhani, Kotri Luharwas,

Villages in Alwar district

Haldeena

Villages in Bikaner district

Ridmalsar Purohitan

Villages in Churu district

Bagsara, Dhani Chhoti Chahara Wali, Charwas, Meghsar, Chhajusar Churu (9), Chhoti Tirpali, Dheerwas Bara, Dhigarla, Kangar, Kirtan, Kodasar Jatan, Leelki, Mundi Tal, Mehri Purohitan, Naiyasar, Neshal, Paharsar (20), Ransisar Churu (40), Sardarshahar, Sujangarh (12), Thathawata,

Villages in Nagaur district

Berasar Jayal, Bhadliya, Daulatpura Didwana, Indrapura Didwana,

Villages in Hanumangarh district

Aradki, Dabadi, Bolanwali, Ganeshgarh, Kharsandi, Khothanwali, Maliya Nohar, Malkhera, Mallarkhera, Nimla, Pacca Saharana, Peerkamadia, Ratanpura, Saliwala, Sangaria, Tibbi Hanumangarh,

Villages in Jodhpur district

Basni,

Villages in Bharatpur district

Astavan Jadid, Astavan Kadim, Bharatpur, Didwari Bharatpur, Gudawali, Nagla Chahar, Nagla Jatta, Paharsar Bharatpur,

Villages in Chittorgarh district

Chanderia, Sati Ka Khera,

Villages in Jalor district

Jalor,

Villages in Jhunjhunu district

Abusar, Baggar, Bakra, Bas Ghasiram Ka, Bas Kuhadu (Mandawa), Basri Jhunjhunu, Bhorki (4), Bhurasar Ka Bas, Bijarniya Ki Dhani, Chahron Ka Bas, Charawas, Jawaharpura (1), Goth Buhana, Khariya Jhunjhunu, Khudaniya, Kirwana, Lutoo (70), Niradhanu, Pabana, Parasrampura Jhunjhunu, Pichanwa, Rijani, Samaspur,

Villages in Sawai Madhopur district

Gangapur City, Kherda,

Villages in Dholpur district

Dholpur,

Distribution in Madhya Pradesh

Bhopal, Sehore, Birlanagar (Gwalior), Shivpuri Harda, Nimach,

Villages in Ratlam district

Villages in Ratlam with population of this gotra are:

Berchha 12, Bilpank 4, Chikliya 18, Delanpur 1, Kalori Khurd 1, Kanser 1, Mundari 1, Namli 2, Narayangarh Sailana 1, Ratlam 21,

Villages in Ujjain district

Nagda,

Villages in Barwani district

Bagud, Talun,

Villages in Dewas district

Khal,

Villages in Dhar district

Piplud, Tawalai Khurd,

Villages in Rajgarh district

Pachore,

Villages in Harda district

Harda, Kolwa,

Villages in Shivpuri district

Shivpuri,

Villages in Indore district

Bhidota, Pardeshipura (a locality in Indore city),

Villages in Morena district

Ambah,

Villages in Gwalior district

Birlanagar (Gwalior), Dhaneli, Gwalior, Lashkar (Gwalior), Tekanpur,

Villages in Bhopal district

Beragarh, Kolar Bhopal, Pardi

Villages in Vidisha district

Raikhedi vidisha,

Villages in Sehore district

Sehore,

Villages in Rajgarh district

Dingalpur,

Distribution in Haryana

Villages in Charkhi Dadri District

Chirya (चिड़िया), Dhani Phogat, Ghasola, Kheri Battar Samaspur Bhiwani,

Villages in Sirsa District

Jhittikhera, Kaluana, Sahuwala,

Villages in Jhajjar district

Sehlanga, Silani, Ruriawas

Villages in Hisar District

Chhan, Banbhori, Jakhod Khera, Saharwa, Sandlana, Telanwali Hisar,

Villages in Delhi

Pitampura,

Distribution in Indian Punjab

Villages in Hoshiarpur district

Villages in Nawanshahr district

Villages in Rupnagar district

Villages in Sangrur district

Notable persons

  • Suman Chahar - RAS (2012) (Rank-OBC 20)
  • Kusum Chahar - RAS (2012), sister of Suman Chahar
  • Diwakar Singh Chahar, Mr Talented and Mr Photogenic, NCR-2015. He is from 35, Mitravihar, Pitampura, Delhi. (Jat Samaj, Agra, January-Feb-2015,p.56)
  • L K Chahar - Businessman, President Leather Footwear Association, Agra. Address: A-202, Manglam Estate, Dayalbagh, Agra-28005, Mob: 9837073072, 0562-2571770, email: lk@kalpinternational.com. Originally from Nagla Jait, village Beri Chahar, Agra.[42]
  • Navdeep Chahar: DANICS, Presently Director Residential & Institutional Land DDA Delhi, M: 09717787033
Manisha Chahar
  • Manisha Chahar (मनीषा चाहर) - राजस्थान पुलिस की बॉक्सिंग कोच मनीषा चाहर को राजस्थान बॉक्सिंग संघ की संस्तुति पर राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की ओर से राजस्थान महिला बॉक्सिंग टीम की मुख्य कोच नियुक्त किया है। बॉक्सिंग टीम 31 जनवरी से 5 फरवरी तक मध्य प्रदेश के भोपाल के तांत्या टोपे स्टेडियम में होने वाले 5वें खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी। मनीषा चाहर पूर्व में राजस्थान महिला सीनियर, जूनियर, यूथ, सब-जूनियर वर्गों की राजस्थान महिला बॉक्सिंग टीम की चीफ कोच रह चुकी हैं। इनकी प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक जीते। मनीषा स्वयं ऑल इण्डिया पुलिस गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट हैं। मनीषा पटियाला से एक वर्षीय एनआईएस डिप्लोमा करने के बाद वर्तमान में भरतपुर में बॉक्सिंग खिलाड़ियों को नियमित निःशुल्क प्रशिक्षण देती हैं।
  • Priyanka Chahar Choudhary - model , actor and in Big Boss season 16 (2022-2023)
  • Maya Chahar - IAS (2022), Rank 547, From Churu district, Rajasthan. चुरू जिले की बेटी सुश्री माया चाहर ने UPSC में 547 रैंक हासिल करके जाट समाज का और अपने परिवार का मान सम्मान बनाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Gallery of Chahars

Further reading

References

  1. Jat History Dalip Singh Ahlawat/Parishisht-I, s.n. च-39
  2. Dr Ompal Singh Tugania: Jat Samuday ke Pramukh Adhar Bindu, p.37, sn-711.
  3. Jat History Dalip Singh Ahlawat/Parishisht-I, s.n. च-72
  4. Dr Ompal Singh Tugania: Jat Samuday ke Pramukh Adhar Bindu, p.37, sn-711.
  5. Jat History Dalip Singh Ahlawat/Parishisht-I, s.n. च-33
  6. Dr Pema Ram:‎Rajasthan Ke Jaton Ka Itihas, p.300
  7. Dr Ompal Singh Tugania: Jat Samuday ke Pramukh Adhar Bindu, p.37, sn-711.
  8. Jat History Dalip Singh Ahlawat/Parishisht-I, s.n. च-71
  9. Jat History Thakur Deshraj/Chapter IX,p.695
  10. An Inquiry Into the Ethnography of Afghanistan: H. W. Bellew, p.97,104,111,119
  11. Corpus Inscriptionium Indicarium Vol IV Part 2 Inscriptions of the Kalachuri-Chedi Era, Vasudev Vishnu Mirashi, 1905. pp. 588-594
  12. Ram Swarup Joon: History of the Jats/Chapter V,p. 77-78
  13. Jat History Thakur Deshraj/Chapter IX,p.603
  14. Rajatarangini of Kalhana:Kings of Kashmira/Book VII (i) (p.287)
  15. Arrian:The Anabasis of Alexander/1a, ch.8
  16. Arrian:The Anabasis of Alexander/1a, ch.7
  17. The Anabasis of Alexander/1a, ch. 10
  18. See Curtius, iii. 5; Diodorus, xvii. 30.
  19. The Anabasis of Alexander/3a, ch.2
  20. 1. जागा सुरेन्द्र सिंह, ग्राम दादिया, तहसील - किशनगढ़, अजमेर, 2. राम चन्द्र चाहर, लाडनू, नागौर
  21. 1. जागा सुरेन्द्र सिंह, ग्राम दादिया, तहसील - किशनगढ़, अजमेर, 2. राम चन्द्र चाहर, लाडनू, नागौर
  22. 1. जागा सुरेन्द्र सिंह, ग्राम दादिया, तहसील - किशनगढ़, अजमेर, 2. राम चन्द्र चाहर, लाडनू, नागौर
  23. 1. जागा सुरेन्द्र सिंह, ग्राम दादिया, तहसील - किशनगढ़, अजमेर, 2. राम चन्द्र चाहर, लाडनू, नागौर
  24. 1. जागा सुरेन्द्र सिंह, ग्राम दादिया, तहसील - किशनगढ़, अजमेर, 2. राम चन्द्र चाहर, लाडनू, नागौर
  25. 1. जागा सुरेन्द्र सिंह, ग्राम दादिया, तहसील - किशनगढ़, अजमेर, 2. राम चन्द्र चाहर, लाडनू, नागौर
  26. 1. जागा सुरेन्द्र सिंह, ग्राम दादिया, तहसील - किशनगढ़, अजमेर, 2. राम चन्द्र चाहर, लाडनू, नागौर
  27. 1. जागा सुरेन्द्र सिंह, ग्राम दादिया, तहसील - किशनगढ़, अजमेर, 2. राम चन्द्र चाहर, लाडनू, नागौर
  28. 1. जागा सुरेन्द्र सिंह, ग्राम दादिया, तहसील - किशनगढ़, अजमेर, 2. राम चन्द्र चाहर, लाडनू, नागौर
  29. Dr Ompal Singh Tugania, Jat Samuday ke Pramukh Adhar Bindu, p. 15
  30. Dr Ompal Singh Tugania, Jat Samuday ke Pramukh Adhar Bindu, p. 15
  31. The Anabasis of Alexander/1a, ch.10
  32. Jat History Dalip Singh Ahlawat/Chapter II, p-85
  33. Jat History Dalip Singh Ahlawat/Chapter XI, p.1013
  34. जाट इतिहास:ठाकुर देशराज,पृ.-603
  35. Jat Samaj:11/2013,pp 19-20
  36. Jat History Dalip Singh Ahlawat/Chapter XI (Page 1013)
  37. Jat Bandhu, Agra, April 1991
  38. Mahendra Singh Arya et al.: Adhunik Jat Itihas, p. 332
  39. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, p.47-48
  40. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.197
  41. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.405
  42. (Jat Samaj, Agra, April 2015,p.35)
  43. Jat Gatha, September-2015,p.12
  44. Jat Gatha, January-2016,p.18
  45. Jat Gatha, September-2015,p. 15

Back to Gotras